उल्टी दिशा में दौड़ाई गाड़ी तो पुलिस कर देगी सीधा, जानें नया ट्रैफिक नियम |… – भारत संपर्क

0
उल्टी दिशा में दौड़ाई गाड़ी तो पुलिस कर देगी सीधा, जानें नया ट्रैफिक नियम |… – भारत संपर्क

कानपुर में ट्रैफिक पुलिस का नया नियम.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में लोग अब अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे. रूट डायवर्जन और ट्रैफिक जाम के चलते उल्टी दिशा में गाड़ी दौड़ाने वाले वाहन चालकों को अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस सीधा कर देगी. जी हां कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश के बाद यह नियम जारी हो गया है. इतना ही नहीं ऐसा करने वाले चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.
कानपुर में ट्रैफिक जाम से निजात पाने के चक्कर में नियमों को तोड़कर गाड़ी चलाने वाले ऐसा करके अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं. लेकिन दूसरे लोगों की जान पर उनकी वजह से खतरे में पड़ जाती है. लापरवाह चालकों की पहचान के लिए पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिसमें कानपुर की जनता को यातायात के प्रति सजगता दिखाते हुए ऐसे वाहन चालकों का वीडियो बनाकर शेयर करने को कहा गया है.
आपको बता दें कानपुर के वाहन चालक अपनी रफ ड्राइविंग को लेकर चर्चा में रहते हैं. कानपुर पुलिस ने ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को अब सबक सिखाने का मन बना लिया है. पुलिस का कहना है कि लोग जेबरा क्रॉसिंग और रेड लाइट जंप करते हैं. या उनके द्वारा उलटी दिशा में वाहन चलाने पर सड़क हादसा होता है. इससे कई बाल किसी की मृत्यु भी हो जाती है. अब जो भी वाहन चालक लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ ऐसे में हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें

कानपुर में ट्रैफिक पुलिस का नया नियम.
इससे लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति होंगे जागरूक
कानपुर पुलिस का मानना है कि इसके चलते लोगों की गाड़ी चलाने की कार्य शैली में सुधार आएगा और वे यातायात नियमों को पालन करने को बाध्य होंगे. पूरे मामले में कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर के निर्देश दिए हैं कि सभी प्रमुख 14 चौराहाओं के सुधार के लिए गठित की गई स्थानीय स्तर की स्टीयरिंग कमेटी के द्वारा कब तक किए गए कार्य और सुझावों की रिपोर्ट जल्द ही पेश करें. कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इसके अलावा ट्रैफिक मित्र बनाने का सुझाव भी दिया है जो की चौराहा पर यातायात को व्यवस्थित करने में विभाग का सहयोग करें.
पुलिस ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी
कानपुर की कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को न मानने वाले लोगों की सूचना देने के लिए एक मीडिया सेल का नंबर भी आम जनता के बीच जारी किया है. मोबाइल नंबर 9305 10438 पर जनता अब इस तरीके के वाहन चालकों के खिलाफ उनका वीडियो बनाकर भेज सकते हैं और यातायात संबंधी शिकायत समस्या व सुझाव भी दे सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क