एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक…- भारत संपर्क

0

एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन जारी, प्रदेश के बाहर अध्ययनरत् विद्यार्थी 26 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

कोरबा। प्रदेश के बाहर संचालित शासकीय,अशासकीय महाविद्यालयों,विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं डाईट आदि में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 12वीं से उच्चतर) छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 15 मार्च 2024 से कर सकते हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थी अपना पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण कार्यवाही वेबसाइट पर कर सकते हैं। वही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि विद्यार्थियों से 15 मार्च से 26 मार्च 2024 तक नवीन तथा नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, 28 मार्च तक ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक किया जाएगा, साथ ही 30 मार्च तक सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने की तिथि निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त ने बताया कि यह विद्यार्थियों हेतु अंतिम अवसर है, निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। साथ ही ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सेंक्शन ऑर्डन लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है तथा आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्रेषित ओटीपी के माध्यम से किया जाना है। अतः सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रवृष्टि भी सुनिश्चित करना होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSSB Rajasthan VDO Exam 2025: राजस्थान वीडीओ परीक्षा 2 नवंबर को, जानें कब आएगा…| रायगढ़ में सनसनी: ट्रिनिटी ग्रैंड होटल में गेल इंडिया के GM तेजकुमार बड़ा की संदिग्ध… – भारत संपर्क न्यूज़ …| यूके में 20 साल की पंजाबी महिला से रेप, दरवाजा तोड़कर घर में घुसा था आरोपी – भारत संपर्क| पंडवानी एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ को विश्व में मिली पहचान – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Kantara 1 BO: 25 दिन में पार नहीं कर सकी 600 करोड़, विदेश में लगाई सेंचुरी, 1000… – भारत संपर्क