AI चैटबॉट के जरिए महिला ने अपनी ‘मरी हुई मां’ से की बात, बताया कैसे हुआ ये पॉसिबल |…

0
AI चैटबॉट के जरिए महिला ने अपनी ‘मरी हुई मां’ से की बात, बताया कैसे हुआ ये पॉसिबल |…
AI चैटबॉट के जरिए महिला ने अपनी 'मरी हुई मां' से की बात, बताया कैसे हुआ ये पॉसिबल

AI के जरिए महिला ने की अपनी मरी हुई मां से बात Image Credit source: pixabay

आज के समय में AI टूल काफी ज्यादा एडवांस हो चुके हैं. कुछ टूल्स तो ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल हम लोग अपने रोजमर्रा की जीवन में करते हैं. जिससे हम अपने काम को आसान बना लेते हैं. लेकिन इन दिनों AI को लेकर एक महिला ने ऐसा दावा किया है. जिसके बारे में जानकर आज सारी दुनिया हैरान है. दरअसल महिला ने दावा किया कि उसने AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का रुख किया और अपनी मरी हुई मां से बात की.

अंग्रेजी वेबसाइट न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक सिरीन नाम की महिला का कहना है कि वो अपनी मां की मौत के बाद से काफी दुखी थी. जीवन में आगे नहीं बढ़ पा रही थी. महिला ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी मां की मौत के बाद आगे बढ़ ही नहीं पा रही थी. ऐसे में उसने बताया कि अपनी मां से बात करने के लिए उन्होंने AI टूल का सहारा लिया. इसके लिए उसने AI को मृतक से जुड़ी जानकारी दी, जैसे उसकी उम्र, उससे रिश्ता क्या है.

कौन सा है वो ऐप?

सिरीन की ये तरकीब आपको भले ही अजीब लग सकती है लेकिन उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपनी बेटी को अपनी मरी मां से मिलवाना चाहती थी. जैसे ही उसने ये जानकारी AI को दी उसने हूबहू सिरिन की मां को सामने रख दिया. जैसे ही उसने और उसकी बेटी वो हैरान हो गई क्योंकि वो एकदम उसकी मां की ही तरह नजर आ रही थी. अपनी मां को इस तरीके से देख वो काफी ज्यादा भावुक भी हुई लेकिन अंत में जो उनका मकसद था वो पूरा हो गया.

ये सब OpenAI के GPT2 द्वारा संचालित किया जाता है. जिसमें AI चैटबॉट को सारी जानकारी देनी होती है. इसके बाद AI चैटबॉट, मृत व्यक्ति के बारे में दी गई जानकारी के आधार पर एक प्रोफाइल बनाता है जो दिखने में एकदम असली जैसा लगता है. ऐप के संस्थापक, जेसन रोहरर के अनुसार इसका इस्तेमाल अभी तक 3,000 से ज्यादा लोग कर चुके हैं, जिनमें से अधिकांश ने इसका उपयोग किसी खोए हुए अपने से बात करने के लिए किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| ज़मीन विवाद में मारपीट के बाद ग्रामीण की मौत, आठ आरोपियों पर…- भारत संपर्क