Raigarh News: गांधी गंज में दादी माता का हुआ श्रद्धा से सोलह…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: गांधी गंज में दादी माता का हुआ श्रद्धा से सोलह…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 14 मार्च 2024। शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक समिति श्री राणी दादी समिति के सदस्यों की पहल से होली पर्व के पहले भव्य धार्मिक आयोजन अध्यक्ष ममता-कमल अग्रवाल व सचिव ममता भालोटिया के मार्गदर्शन में सभी सदस्यगण कर रहे हैं। इस दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के पहले दिन गांधी गंज स्थित दादी माता मंदिर में माता दादी की विधिवत पूजा – अर्चना की गई।

मेंहदी उत्सव की रही धूम 

आज मंदिर में पूजा – अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने माता नारायणी जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। वहीं खूबसूरत गजरे के फूलों से माता का श्रृंगार कर मेंहदी भी लगाए फिर फूलों की होली सभी ने जमकर खेले इसके पश्चात मंगल भजन गान से मंदिर परिसर गुंजित हो गया। वहीं दोपहर 2.30 बजे से मंगलपाठ का आयोजन हुआ जिसमें कोलकाता से पधारे पं आशु त्रिपाठी ने मंगल पाठ का शुभारंभ किए। जिसमें सभी श्रद्धालु महिलाएं श्रद्धा से शामिल हुईं।

आज मंगल पाठ का समापन 

धार्मिक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 14 मार्च को भव्य मंगल पाठ का समापन होगा। इसके पश्चात रात आठ बजे से प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। जिसमें श्रद्धालुगण प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बनेंगे। वहीं दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन को भव्यता देने में समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं ।

Previous articleRaigarh News: बारह वर्षों से बेजुबान जीवों की प्यास बुझा रहे समाजसेवी गोपाल अग्रवाल 
Next articleRaigarh News: राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क