Raigarh News: गांधी गंज में दादी माता का हुआ श्रद्धा से सोलह…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: गांधी गंज में दादी माता का हुआ श्रद्धा से सोलह…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 14 मार्च 2024। शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक समिति श्री राणी दादी समिति के सदस्यों की पहल से होली पर्व के पहले भव्य धार्मिक आयोजन अध्यक्ष ममता-कमल अग्रवाल व सचिव ममता भालोटिया के मार्गदर्शन में सभी सदस्यगण कर रहे हैं। इस दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के पहले दिन गांधी गंज स्थित दादी माता मंदिर में माता दादी की विधिवत पूजा – अर्चना की गई।

मेंहदी उत्सव की रही धूम 

आज मंदिर में पूजा – अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने माता नारायणी जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। वहीं खूबसूरत गजरे के फूलों से माता का श्रृंगार कर मेंहदी भी लगाए फिर फूलों की होली सभी ने जमकर खेले इसके पश्चात मंगल भजन गान से मंदिर परिसर गुंजित हो गया। वहीं दोपहर 2.30 बजे से मंगलपाठ का आयोजन हुआ जिसमें कोलकाता से पधारे पं आशु त्रिपाठी ने मंगल पाठ का शुभारंभ किए। जिसमें सभी श्रद्धालु महिलाएं श्रद्धा से शामिल हुईं।

आज मंगल पाठ का समापन 

धार्मिक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 14 मार्च को भव्य मंगल पाठ का समापन होगा। इसके पश्चात रात आठ बजे से प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। जिसमें श्रद्धालुगण प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बनेंगे। वहीं दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन को भव्यता देने में समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं ।

Previous articleRaigarh News: बारह वर्षों से बेजुबान जीवों की प्यास बुझा रहे समाजसेवी गोपाल अग्रवाल 
Next articleRaigarh News: राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: टर्न हो रही कार से अचानक जा भिड़ा बंदा, लापरवाह बाइकर को भारी पड़ा…| एक दिन में 25 विकेट, 2 हैट्रिक और 13 बल्लेबाज 0 पर आउट, कभी नहीं देखा होगा … – भारत संपर्क| किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क| बिहार की सियासी लड़ाई अब ‘वक्फ’ पर आई, तेजस्वी के बयान पर संग्राम; NDA ने…