*बेटी के बर्थ डे में न्योता भोज , बीआरसीसी कर्मचारी ने जीता स्कूली बच्चों…- भारत संपर्क

0
*बेटी के बर्थ डे में न्योता भोज , बीआरसीसी कर्मचारी ने जीता स्कूली बच्चों…- भारत संपर्क

बगीचा, जशपुरनगर। कर्मचारी कॉलोनी हाईस्कूल चौक के आगे पीएम श्री शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बगीचा के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय पेस्ट्री, गुलाब जामुन के जलेबी आइस क्रीम के साथ पूड़ी-सब्जी सहित अन्य व्यंजन परोसा गया . यह अवसर न्योता भोजन का था जो बीआरसीसी कर्मचारी ममता शर्मा ने अपनी पुत्री गुन्नू शर्मा के जन्मदिवस पर दिया. बच्चों ने गुन्नू को जन्मदिन की बधाईयां दी.
इस अवसर पर सबसे बड़ी सहभागिता पीएम श्री स्कूल की प्रधान पाठिका श्रीमती अलका पांड्या मेम का रहा जिनकी सहभागिता से जन्म दिन न्योता भोजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर बगीचा के गणमान्य
जन प्रतिनिधियों को भी न्योता दिया गया था . जिन्होंने खुद बच्चों को अपने हाथों से पत्तल की थाली लगाई. हर बच्चों के पास बारी-बारी जाकर उनकी पसंद पूछकर व्यंजन परोसा. बीईओ कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि हरि शर्मा ,प्रमोद गुप्ता डॉ बाखला ,सुदर्शन पटेल , दिलीप टोप्पो और अर्चना शर्मा DAV प्रचाय और समस्त शिक्षक एवं स्वसहायता समूह एवं पालक गणऔर स्टॉफ ने बच्चों को भोजन परोसा। साथ ही उन्होंने भी भोजन किया.
बीईओ एम आर यादव ने बताया, कि संकुल केंद्र सरईपानी के मिडिल स्कूल ढोढरअम्बा से 29 फरवरी को हमने इसकी शुरूवात की थी .और अभी तक ये 36वां न्योता भोज हो रहा है। पिछले 10 से 12 दिनों में हर दिन 2 से 3 न्योता भोज हो रहे हैं। समाज के सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल भी हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क| परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क| पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…