बिजौर में मिली महिला की खोपड़ी का रहस्य सुलझा, तंत्र-मंत्र…- भारत संपर्क

0
बिजौर में मिली महिला की खोपड़ी का रहस्य सुलझा, तंत्र-मंत्र…- भारत संपर्क




बिजौर में मिली महिला की खोपड़ी का रहस्य सुलझा, तंत्र-मंत्र करने के नाम पर ग्रामीण श्मशान घाट से उठा लाया था नरमुंड – S Bharat News























बिजौर स्थित गायत्री इन्क्लेव कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में अकलतरा से आयी गिट्टी के बीच एक मानव खोपड़ी मिलने के मामले को सरकंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। यहां गोबर बनने वाली एक महिला की नजर मानव खोपड़ी पर पड़ी थी, जिसके लंबे बाल थे । पास ही में एक कुल्हाड़ी और कुछ कपड़े भी मिले थे। पुलिस को शंका थी कि किसी की हत्या कर उसके नर मुंड को फेंक दिया गया होगा। यह सर किसी महिला की होने की आशंका थी। पुलिस को यह भी आशंका थी कि जहां से गिट्टी लाई गई है, वहां यह हत्या की गई होगी। इसलिए पुलिस आसपास के सभी थानों से गुमशुदगी के मामले जुटा रही थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ डॉग टीम की भी मदद ली। लेकिन फिर रहस्य खुला तो बात कुछ और ही निकली।

पता चला कि बिजौर में रहने वाला बिसाहू कौशिक 11 मार्च को अपने किसी परिचित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में मुक्तिधाम सरकंडा गया था। वहीं से वह तंत्र-मंत्र पूजा करने के नाम पर एक खोपड़ी उठा लाया था, जिसे घर नहीं ले जाकर उसने खाली प्लॉट में छुपा कर रख रहा था, इसी दौरान कुत्ते भोकने लगे तो उसने खोपड़ी को गमछे में लपेटकर गिट्टी के ढेर में दबा दिया, लेकिन सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला की नजर उस पर पड़ गई और बवाल हो गया। पुलिस ने इस बात पर राहत की सांस ली कि यह कोई हत्या का मामला नहीं है, हालांकि ऐसा करने वाले बिसाहू कुमार कौशिक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क