बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 24 मार्च को, शिवकुमार…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 24 मार्च को, शिवकुमार…- भारत संपर्क




बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 24 मार्च को, शिवकुमार तिवारी के लोक गीतों पर झूमेंगे दर्शक – S Bharat News























बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब की ओर से हर साल की तरह इस बार भी होली पर्व के अवसर पर फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में 24 मार्च को होने वाले फाग महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार शिवकुमार तिवारी और उनकी टीम की ओर से झमाझम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। महोत्सव में फाग प्रतियोगिता भी होगी। दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में शामिल मंडलियों को गीत और भाव-भंगिमाओं के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान हासिल करने मंडली को 21 हजार रुपए, द्वितीय मंडली को 11 हजार रुपए और तृतीय मंडली को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं अन्य मंडलियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। फाग प्रतियोगिता में पंजीयन निशुल्क है। इच्छुक फाग मंडली पंजीयन के लिए प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक मोबाइल नंबर (88784 22999) और गुड्डा सदाफले (9399353068) से संपर्क कर सकते हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में खुद से कर रहे हैं शेव, तो पहने जान लें ये 5 जरूरी बातें| लैपटॉप के ये शॉर्टकट जान लेंगे तो मिनटों में हो जाएगा सब काम, ये ट्रिक्स करेंगी… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हरगवां गांव में औचक दौरा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेन स्टोक्स ने जिसका करियर बनवाया, उसने पूरी वेस्टइंडीज को हिलाया, आयरलैंड … – भारत संपर्क| *श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क