पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रतनपुर के ग्राम सीलदहा शासकीय स्कूल…- भारत संपर्क

0
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रतनपुर के ग्राम सीलदहा शासकीय स्कूल…- भारत संपर्क




पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रतनपुर के ग्राम सीलदहा शासकीय स्कूल के बच्चों को दी गई आयुष की जानकारी – S Bharat News























पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रतनपुर के ग्राम सिलदहा के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में हाथ धुलाई ,पोषण संबधी बाते डॉ रश्मि जितपुरे व डॉ रेखा जग्गा द्वारा बताई गई।औषधीय पौधों के बारे में प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई।सभी बच्चो को पुरस्कृत किया गया। आयुष विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें गीत और खेलों के माध्यम से पोषण का पाठ पढ़ाया गया। सभी को आयुर्वेद ,होम्योपैथी,योग, स्वस्थवृत की जानकारी दी गई। इसमें 81बच्चे सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य श्री सौथी लाल, डॉ रेखा जग्गा, डॉ रश्मि जितपुरे व औषधालय सेवक सत्यप्रकाश माथुर का सहयोग रहा।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क| चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क