पिता को कुल्हाड़ी से मारा, कर दिए 24 टुकड़े… एक लाख रुपये के लिए बेटे ने … – भारत संपर्क

0
पिता को कुल्हाड़ी से मारा, कर दिए 24 टुकड़े… एक लाख रुपये के लिए बेटे ने … – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक कलयुगी बेटे ने पैसों के लिए अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला और 24 टुकड़े कर दिए. जांच में सामने आया कि बेटे ने पिता से एक लाख रुपये मांगे थे, मना करने पर बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा करके मृतक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक अपने खेत की रखवाली करने गए वृद्ध का शव खेत में खून से लथपथ मिला. पुलिस ने आज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी. पुलिस का शक बार-बार मृतक के परिजनों पर जा रहा था. जांच में पता चला कि जिस पिता ने बेटे को पालपोस कर बड़ा किया वही बेटा जान का दुश्मन बन गया और उसके 24 टुकड़े कर दिए.
मामला बांदा जिले के मरका थाना अंतर्गत पिंडारण गांव का है. खेत की रखवाली करने गए वृद्ध का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. 36 घंटे बाद मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि वृद्ध की हत्या उसके बेटे ने ही की है, जिसे पास के ही भभुआ तिराहे से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने पिता से एक लाख रुपये की मांग की थी. पिता ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था. जिससे नाराज होकर आरोपी ने लाठी और कुल्हाड़ी से पिता पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद खेत में कुल्हाड़ी और लाठी फेंककर आरोपी फरार हो गया.
ये भी पढ़ें

इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि वृद्ध की हत्या के 36 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मात्र एक लाख रुपये के लिए पिता की निर्मम हत्या करने वाले कलयुगी बेटे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब नियमानुसार आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की पूरी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क