लंदन में BJP के समर्थन में कार रैली, ब्रिटिश सांसद बोले मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री… – भारत संपर्क

0
लंदन में BJP के समर्थन में कार रैली, ब्रिटिश सांसद बोले मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री… – भारत संपर्क

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लंदन में बीजेपी और पीएम मोदी के सपोर्ट में एक कार रैली निकाली गई. इस रैली का आयोजन ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके ने किया था. इस रैली की शुरुआत रैली नॉर्थोल्ट में कच्छ लेवा पाटीदार समाज परिसर से शुरू हुई और वेम्बली में स्वामीनारायण बीएपीएस मंदिर में जाकर समाप्त हुई. रैली में 200 से ज्यादा कार शामिल थे. कारों पर बीजेपी का झंडा लगा था.

बीजेपी और पीएम मोदी के सपोर्ट में निकाली गई इस रैली को लेकर हैरो से सांसद और पद्मश्री विजेता बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि भारतीय चुनाव दुनिया में लोकतंत्र की सबसे बड़ी एक्सरसाइज है. भारत में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से भारत और ब्रिटेन के बीच दोस्ती मजबूत हुई है. भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की नंबर-1 अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.

ये भी पढ़ें

नरेंद्र मोदी एक फिर से बने प्रधानमंत्री

ब्लैकमैन ने कहा कि हम अभी भी यूके और भारत के बीच एक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने रक्षा और सुरक्षा में सहयोग पर भारत के साथ एक मैत्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. हम एफटीए की ओर अग्रसर हैं और भारत में हो रहे विकास से प्रेरित हैं. यूके सुस्त है लेकिन यह भी अभी बढ़ रहा है. हम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी एक फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएं.

7 चरणों में चुनाव होंगे, 4 जून को नतीजे

बता दें कि सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने शनिवार को इसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी. इस दिन 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Films: बहुत हुआ ‘धुरंधर’, अब आएगा DON… रणवीर सिंह की 4 बड़ी फिल्मों… – भारत संपर्क| पाकिस्तान vs यूएई का मैच आज, एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी होंगे रिची रि… – भारत संपर्क| UK विजिट पर ट्रंप, ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा पर सबकी नजर, बड़े समझौते पर होंगे… – भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का ‘बवाल’, चैयरमैन ने किया कोलकाता…| Viral: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये 1 मिनट में पका केला, सोशल मीडिया पर सामने आया…