गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, फिलाडेल्फिया में हथियारबंद शख्स ने तीन लोगों को गोलियों… – भारत संपर्क


(सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: AFP
अमेरिका एक बार फिर से गोलीबारी से दहल उठा है. अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए. गोलीबारी की यह घटना ईस्टर्न पेंसिल्वेनिया की फॉल्स टाउनशिप में हुई है. इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं. फिलाडेल्फिया की मिडलटाउन टाउनशिप पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की है.
26 साल के एक शख्स ने कई लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हमलावर गोलीबारी में मारे गए लोगों को पहले से जानता था. फॉल्स टाउनशिप पुलिस ने बताया कि टाउनशिप में दो जगहों पर फायरिंग हुई. तीन लोगों की हत्या करने के बाद संदिग्ध ने न्यू जर्सी के एक घर में खुद को बंद कर लिया और उसने लोगों को बंधक बना रखा है.
घटना बाद घर में बंद हो गया संदिग्ध
फॉल्स टाउनशिप पुलिस ने बताया कि इसके बाद संदिग्ध ने एक वाहन लूट लिया और वह न्यू जर्सी के ट्रेंटन चला गया, जहां उसने खुद को बंधकों के साथ एक घर में बंद कर लिया. मिडलटाउन टाउनशिप पुलिस ने कहा कि संदिग्ध का संबंध बक्स और ट्रेंटन में कुछ घरों से है और वह मुख्य रूप से ट्रेंटन में रहता है. बता दें कि अमेरिका में लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें
अरकंसास में गोलीबारी, तीन की मौत
इससे कुछ दिन पहले अमेरिका के अरकंसास से फायरिंग की घटना सामने आई थी. गोलीबारी की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे. इस घटना में हमलावर भी मौत हो गई थी. गोलीबारी की यह घटना एक प्राइवेट पार्टी में हुई थी. इस साल अब तक अमेरिका में 70 से ज्यादा गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं.
अमेरिका में नहीं थम रही गोलीबारी की घटना
अमेरिका में गन कंट्रोल कानून बनने के बाद भी आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कहीं भी फायरिंग कर दी जाती हैं. राह चलते किसी को मार दिया जाता है. दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में इस तरह की घटनाएं आम सी हो गई हैं.