बंटवारे के नाम पर कोटवार कर रहा रकम उगाही, ग्रामीणों ने…- भारत संपर्क

0

बंटवारे के नाम पर कोटवार कर रहा रकम उगाही, ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

कोरबा। जिले में जमीन बंटवारे के नाम पर रकम उगाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह गंभीर आरोप गांव के कोटवार पर लगा है। पहले तो उसने परिवार से बंटवारे के एवज में साढ़े सात- सात हजार रूपए वसूल लिए। अब परिवार को पट्टे के लिए उसका चक्कर काटना पड़ रहा है। जिससे तंग आ चुके परिवार ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। यह पूरा मामला बरपाली तहसील के ग्राम सरगबुंदिया की है। यहां ईतवारा बाई पति स्व. साबित लाल गोंड़ व फिरतीन बाई पति स्व. इतवार सिंह गोंड़ परिवार सहित निवास करते हैं। उन्होंने एसडीएम को पत्र लिखा है, जिसमें मुताबित उनके नाम पर जमीन का संयुक्त खाता था। वे जमीन बंटवारा व पट्टा अलग कराने दो माह पूर्व पटवारी कार्यालय पहुंची थी, जहां पटवारी ने जमीन बंटवारा कर पट्टा अलग कर देने का आश्वासन दी। वे जैसे ही पटवारी के दफ्तर से बाहर निकले, गांव का कोटवार सुरेश कुमार चौहान मिला। उसने बेवा महिलाओं से जमीन बंटवारा व पट्टा अलग करने के लिए दस- दस हजार रूपए मांग की। महिलाओं ने दस हजार दे पाने में असमर्थतता जताई। आखिरकार साढ़े सात- सात हजार में सौदा तय हो गया। करीब चार दिन बाद पटवारी मैडम ने जमीन का बंटवारा भी कर दी। यह काम होते ही महिलाओं ने जान सिंह नामक व्यक्ति के सामने कोटवार को साढ़े सात सात हजार रूपए दे दिए। इस पूरी घटना को दो माह बीत जाने के बावजूद कोटवार ने न तो महिलाओं को जमीन की पर्ची दिया और न ही रकम लौटाया। उसका चक्कर काट थक चुकी महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…