अनुरागी धाम समिति ने ग्रामीणों को कराया अयोध्या में रामलला…- भारत संपर्क

0
अनुरागी धाम समिति ने ग्रामीणों को कराया अयोध्या में रामलला…- भारत संपर्क




अनुरागी धाम समिति ने ग्रामीणों को कराया अयोध्या में रामलला के दर्शन, नवधा रामायण के समापन समारोह में प्रतीक रूप से श्रद्धालुओं के वाहनों को दिखाई गई थी झंडी – S Bharat News























बिलासपुर। इस समय देशभर में श्रद्धालुओं को अपने खर्चे पर अयोध्या में विराजमान श्री रामलला के दर्शन कराने का कार्य कराया जा रहा है। राज्य सरकार इस काम के लिए ट्रेन भी चला ही रही है। सक्षम व्यक्तियों के अलावा विभिन्न संस्था और संगठनों की ओर से भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है। श्री अनुरागी धाम समिति मोतीमपुर द्वारा 7 जनवरी को इस संबंध में घोषणा की गई थी कि शीघ्र ही स्थानीय निवासियों को समिति के खर्चे पर रामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या भेजा जाएगा। प्रतीक रूप से श्रद्धालुओं के वाहनों को साधु संतो के अलावा स्थानीय विधायक धरमलाल कौशिक ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। समिति ने वादा पूरा करते हुए आसपास के गांव के 14 श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन के लिए 14 मार्च को रवाना किया गया। श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए।समिति ने उनके आने जाने से लेकर वहां रुकने,खाने पीने की व्यवस्था के अलावा अन्य स्थलों के दर्शन का भी प्रबंध किया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…