बारातियों से मारपीट कर वाहन तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को…- भारत संपर्क

0

बारातियों से मारपीट कर वाहन तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा। बारातियों से मारपीट कर वाहन तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। सुरेश कुमार पटेल पिता संतोष कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष सा0 दादरखुर्द मानिकपुर ने सिविल लाईन थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके बड़े भाई दिनेश कुमार की शादी ग्राम जमनीपाली थाना उरगा क्षेत्र में तय हुआ था। दिनांक 07 मार्च 2024 को परिवार एवं रिस्तेदार सभी लोग भाई का बारात लेकर जमनीपाली गये थे जहॉ सभी नाच कुद रहे थे कि रात 8.30 बजे के लगभग लोकनाथ पटेल,किशन, लकेश्वर पटेल, कमल सिंह सभी लोग पुरानी रंजिश व बात को लेकर मॉ बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुय जान सहित मारने की धमकी देते हुये एक राय होकर हाथ मुक्का, बेल्ट व डण्डा से प्रार्थी व नाच रहे बारातियों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने से छोट भाई हरीश पटेल, दादा संतराम पटेल दोनो के सिर में एवं देवेन्द्र के सीने के पास चोट आई है लोकनाथ, किशन, लकेश्वर पटेल,कमल सिंह ये सभी लोगो के द्वारा बारात में गये वाहनो में तोड़फोड़ की गई। रिपोर्ट पर धारा,294,506,323,427,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाह सरपंच व कोटवार से पुछताछ कर कथन लेने पर पता चला कि लकेश्वर पटेल के नाम का व्यक्ति गांव में नहीं है तथा प्रार्थी व गवाहो के कथन में पाया गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट दर्ज कराते समय उनके साथियो के द्वारा बताये अनुसार गौरीशंकर पटेल के नाम के स्थान पर लकेश्वर पटेल नाम से रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर आरोपीगण लोकनाथ पटेल पिता कलेश्वर प्रसाद पटेल उम्र 19 वर्ष, कमल सिंह कंवर पिता निलाम्बर सिंह उम्र 20 वर्ष, किशन कुमार पटेल पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र 20 वर्ष, गौरी शंकर पटेल उर्फ लाला पिता घनश्याम पटेल उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम जमनीपाली सोहागपुर थाना उरगा जिला कोरबा को विधिवत् को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…