अनूप जी चाहें आप जितनी भी अच्छी लाइन बोल दीजिए…उर्फी ने भजन सम्राट पर कसा तंज… – भारत संपर्क

0
अनूप जी चाहें आप जितनी भी अच्छी लाइन बोल दीजिए…उर्फी ने भजन सम्राट पर कसा तंज… – भारत संपर्क
अनूप जी चाहें आप जितनी भी अच्छी लाइन बोल दीजिए...उर्फी ने भजन सम्राट पर कसा तंज

अनूप जलोटा और उर्फी जावेद की तस्वीरImage Credit source: सोनी टीवी

सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे’ के लेटेस्ट एपिसोड में उर्फी जावेद और अनूप जलोटा ने एक साथ शिरकत की थी. जाहिर सी बात है रोस्टिंग के लिए मशहूर इस शो में दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर ताने कसे. सबसे पहले दोनों का स्वागत करते हुए शो के होस्ट हर्ष गुजराल ने कहा, “आज ‘मैडनेस मचाएंगे’ में आने वाले मेहमानों का कॉम्बिनेशन बेहद अतरंगी है. क्योंकि उनमें से एक इंटरनेट पर सनसनी मचाने के लिए जानी जातीं हैं और जो दूसरे हैं वो इस इंडस्ट्री में काफी सालों से हैं. वो उस जमाने में भी थे जब चिट्ठियां चलती थीं और वो आज भी हैं जहां ‘चैट’ चलता है.

उर्फी और ‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा ने एक साथ मैडनेस मचाएंगे के मंच पर एंट्री की. उर्फी को देख अनूप जलोटा ने उन्हें कहा, “उर्फी बहुत दिनों बाद आपसे मिल रहे हैं. बड़ा ही अच्छा लगा. वैसे भी किसी ने कहा है कि कुछ ऐसा करो जिसे देखकर लोग कहें कि अच्छा, ये भी हो सकता है. पंडित जी के साथ आता तो वो तो कॉमन बात थी. लोग बोलते ये तो हो सकता है. लेकिन उर्फी के साथ आना बड़ी बात है. उन्हें मेरे साथ देखकर लोग सामने से पूछेंगे कि अरे, ये कैसे हो सकता है?”

ये भी पढ़ें

उर्फी ने अनूप जलोटा पर साधा निशाना

अनूप जलोटा की बातें सुनकर उर्फी ने ‘भजन सम्राट’ पर पलटवार करते हुए कहा, “मैं अनूप जी की बहुत इज्जत करती हूं और इसलिए मैं उनका पेट अपने कानों में लटकाकर आई हूं. वैसे अनूप जी आप चाहें जितनी अच्छी लाइन बोल दीजिए लेकिन शॉट्स तो मेरे ही सबसे ज्यादा लगने वाले हैं.” उर्फी की बातें सुनकर ‘मैडनेस मचाएंगे’ की टीम के साथ-साथ ऑडियंस भी खूब हंसी. तो हर्ष गुजराल ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए अनूप जलोटा की टांग खिंचाई करते हुए कहा, “आज पहली बार गजल और भजन गाने वाले सिंगर के चेहरे पर आइटम सॉन्ग वाली चमक देखने मिल रही है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क