भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जंग, दिया कार्टून का जवाब…- भारत संपर्क

0

भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जंग, दिया कार्टून का जवाब कार्टून से, भाजपा के कार्टून पर कांग्रेस ने भी किया पलटवार

कोरबा। संसदीय सीट कोरबा में आचार संहिता से पहले ही भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। इसी के साथ दोनों ही पार्टियों ने अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुना गया है। कोरबा सीट पर कार्टून वार छिड़ा हुआ है। भाजपा ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्टर वायरल किया जिसमें कोरबा लोकसभा की मौजूदा कांग्रेस सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत को लापता बताया।मौजूदा संसद को लापता बताने वाले भाजपा के इस कार्टून के जवाब में कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट किया है। यह पोस्ट भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। घोषित प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए तरह-तरह का सहारा ले रहे हैं जिसमें सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है। भाजपा के कार्टून सांसद के लापता के जवाब में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे का कार्टून जारी कर उनसे सवाल किया जा रहा है कि मैडम कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि कोरबा में आप वोटिंग तक रहेंगी की रिजल्ट तकज्। इसी कार्टून में कमेंट भी है कि-तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगेज्..! चुनाव के बाद लिंक एक्सप्रेस से वापस लौट जाओगेज्.! युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने यह जवाबी कार्टून पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल किया है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मुकाबला काफी रोचक और दिलचस्प होने वाला है। यहां मौजूदा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत जहां स्थानीय होने के साथ-साथ अपनी सहज और सरल छवि तथा वाक्पटुता के कारण खासकर महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय और संजीदा हैं, वहीं दूसरी ओर सरोज पांडे राष्ट्रीय नेतृत्व के तौर पर लोगों के बीच जानी जाती हैं। सरोज पांडेय के चुनाव जीतों का आंंकड़ा किसी से कमतर नहीं है। वह भाजपा की फायर ब्रांड नेताओं में शामिल हैं। ऐसे मुकाबला कांटे का है। भाजपा ने जहां गत कार्यकाल को कार्टून में सार रखा है तो कांग्रेस ने बाहरी का मुद्दा भुनाने की कोशिश की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kesari 2 Collection Day 5: JAAT तो दूर अपनी इस फ्लॉप फिल्म को भी टक्कर नहीं दे… – भारत संपर्क| Solar AC: सूरज की रोशनी से चलेगा आपका AC! कम हो जाएगा आपका बिजली बिल – भारत संपर्क| संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क