संजय अनंत होंगे राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि- भारत संपर्क

द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट, समीक्षक, लेखक श्री संजय अनंत,उत्तर प्रदेश की राजधानी व संस्कृति साहित्य की नगरी लखनऊ मे 21मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन मे विशिष्ट अतिथि होंगे व उनके साहित्य मे योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा
पत्रकारों से चर्चा करते हुए संजय अनंत जी ने बताया की इस समारोह मे पूरे देश से साहित्य व पत्रकारिता से जुड़ी हस्तियाँ सम्मिलित होंगी, फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल जी व उपाध्यक्ष डॉ अविजित रायजादा ने संजय अनंत जी को छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने व गौरव बढ़ाने हेतु बधाई दी है
इस कार्यक्रम मे कवि सम्मेलन व संगीत संध्या का भी आयोजन होगा, कैशर बाग़ लखनऊ के भव्य गाँधी भवन करणभाई सभागार मे सैकड़ो रसिक साहित्य संगीत प्रेमी जन के मध्य सम्पन्न होगा, इस कार्यक्रम मे स्त्री शक्ति की प्रतीक स्क्वाड्रन लीडर (डॉ )तूलिका रानी (बहुमुखी प्रतिभा)का सम्मान होगा व उनकी पुस्तक हसरते का विमोचन भी होगा, डॉ. अशोक शर्मा लखनऊ के जाने माने साहित्यकार इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि होंगे, देश भर से आए सुप्रसिद्ध कवि अपना काव्य पाठ भी करेंगे डॉ हरि प्रकाश “हरि”,डॉ शोभा दीक्षित “भावना”, डॉ वीरेन्द्र सिंह “कुसुमाकर” (प्रयागराज),
स्क्वाड्रन लीडर ( डॉ) तूलिका रानी, डॉ गीता पाण्डेय “अपराजिता” (रायबरेली)
श्रीमती राधा शुक्ला (प्रयागराज), श्री मानस मुकुल त्रिपाठी (प्रयागराज), श्री विपुल मिश्रा,श्री मती इंद्रासन सिंह “इन्दु” काव्य पाठ करेंगे, सुप्रसिद्ध कवियत्री आर्यावर्ती सरोज आर्या इस कार्यक्रम की संयोजक है
कार्यक्रम का आयोजन करुणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था लखनऊ द्वारा किया जा रहा है