केमिकल वाले नहीं, घर पर कलर बनाकर इस तरह खेलें इको फ्रेंडली होली | eco friendly…

0
केमिकल वाले नहीं, घर पर कलर बनाकर इस तरह खेलें इको फ्रेंडली होली | eco friendly…
केमिकल वाले नहीं, घर पर कलर बनाकर इस तरह खेलें इको-फ्रेंडली होली

Eco Friendly HoliImage Credit source: Mayur Kakade/Moment/Getty Images

होली का त्योहार ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. लेकिन हमेशा कहा जाता है कि रंगों में मौजूद केमिकल हमारी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. इसलिए रंग खेलने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए और हो सके तो नेचुरल रंगों से होली खेलनी चाहिए. जिससे हमारी स्किन को नुकसान न पहुंच पाए. ऐसे में आप इको-फ्रेंडली होली खेले तो ज्यादा सही रहेगा.

इको-फ्रेंडली होली खेलेने से आपको और दूसरों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा और आपका त्योहार को खुशी से इंजॉय भी कर पाएंगे. तो चलिए जानते हैं किस तरह खेली जाती है इको-फ्रेंडली होली…

नेचुरल कलर

बाजार में तो कई तरह के रंग उपलब्ध होते हैं. लेकिन इसमें केमिकल मौजूद होता है. जिससे स्किन और बालों दोनों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आप नेचुरल कलर से होली खेलेंगे तो ज्यादा सही होगा. ये व्यक्ति के लिए सुरक्षित होते हैं. ये बाजार से भी मिल जाते हैं और आप सूखे फूलों, हल्दी, चुकंदर, मेहंदी और सी सामग्रियों का उपयोग करके घर पर अपने खुद के रंग बना सकते हैं.

गुब्बारों के इस्तेमाल से बचें

होली में लोग गुब्बारों में पानी भरकर एक दूसरे के ऊपर फेंकते हैं. लेकिन इनमें पानी भरकर बर्बाद करने की बजाय आप सूखे नेचुरल कलर से ही होली खेलें. साथ ही रंगों में थोड़ा सा पानी मिलकर खेल सकते हैं.

जानवरों को नुकसान न पहुंचाएं

होली के त्योहार के दौरान कई लोग जानवरों को अनजाने में नुकसान पहुंच बैठते हैं. वो उनपर रंग डालते हैं, जिससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन बेजुबान जानवर किसी को अपनी तकलीफ नहीं बता सकते हैं. ऐसे में होली के रंग और पानी के कारण हो भी बीमार पड़ सकता है. ऐसे में जानवरों को नुकसान पहुंचाने से बचें.

बालों और स्किन

होली पर अपनी बालों और स्किन की केयर करना बहुत जरूरी है. क्योंकि रंगों में मौजूद केमिकल से इन्हें नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए होली से पहले अपनी स्किन और बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए सही से उनकी केयर करें. साथ ही रंग छुड़ाने के समय ज्यादा तेजी से स्किन को न रगड़ें वर्ना इससे भी स्किन खराब हो सकती हैं. होली खेलने से पहले बालों पर नारियल का तेल लगाएं. साथ ही आप स्किन पर भी तेल या एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. दिन में होली खेलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं. ध्यान रखें कि आपकी आंखों में भी रंग नहीं जाना चाहिए. इसके लिए आप चश्मा लगा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा