बांगो पुलिस ने 2000 लीटर डीजल किया जप्त- भारत संपर्क

0

बांगो पुलिस ने 2000 लीटर डीजल किया जप्त

कोरबा। पुलिस द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान पिकअप टेंकर जप्त किया है।बांगो पुलिस ने 2000 लीटर डीजल बरामद कर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध डीजल एवं कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बांगो पुलिस ने 2000 लीटर डीजल जप्त किया है। मातहत कर्मचारियों के साथ वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान पिकअप टैंकर क्रमांक सीजी 12 एस 4055 को रुकवा कर चेक किया। जिसमें पाया कि टैंकर में असुरक्षित हालत में डीजल परिवहन किया जा रहा था। इस संबंध में धारा 91 जाफौ. का नोटिस जारी कर वाहन चालक परशुराम पिता रामविचार यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सेंधा नागपुर थाना पोड़ी जिला महेंद्रगढ़ से वाहन के पंजीयन, चालन अनुज्ञप्ति तथा टेंकर में लोड डीजल के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। जिस पर चालक ने उसके पास किसी प्रकार का दस्तावेज मौके पर नहीं होना लेख किया। पूर्व में भी डीजल चोरी,अवैध भण्डारण/परिवहन की शिकायतें आ रही है। आरोपी चालक परसूराम यादव द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डीजल को असूरक्षित तरीके से बिना वैध अनुज्ञा/चालन अनुज्ञप्ति के अवैध परिवहन पाए जाने से टेंकर में परिवहन किया जा रहा लगभग 2000 लीटर मय वाहन कीमती लगभग 05 लाख रूपये को जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

चालक द्वारा डीजल एवं वाहन के पंजीयन तथा चालक अनुज्ञप्ति प्रस्तुत करने पर मोटरयान अधिनियम के अधीन असुरक्षित हालत में ज्वलनशील पदार्थ डीजल परिवहन करने, वैध अनुज्ञा के बिना वाहन का स्वरूप बदलकर पंजीयन की शर्तों का उलंघन तथा लदान क्षमता से अधिक लोड पाए जाने पर तत्संबंध में पृथक से कार्यवाही की जावेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क