Raigarh News: दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक के सामने से उठाईगिरी…बाइक…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक के सामने से उठाईगिरी…बाइक…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 20 मार्च 2024। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के सामने बुधवार को एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। किसान के बाइक की डिक्की में रखे 20 हजार रुपए किसी ने पार कर दिया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के बैंक से 20 हजार रुपए निकालकर बाइक डिक्की में रखने के थोड़ी देर बाद ही रुपए पार हो गया।मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को घरघोड़ा में बाजार लगा हुआ था। हर बार की तरह चहल पहल थी। वहीं दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब ग्राम बैहामुड़ा में रहने वाला मोहित राम राठिया सेंट्रल बैंक के सामने उठाईगिरी का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही उसने अपनी बाइक की डिक्की में करीब बीस हजार रूपए रखा। तभी मौका पाते ही अज्ञात आरोपी ने उसे पार कर दिया। जब मामले की जानकारी उसे लगी तो तत्काल उसने घटना की सूचना थाना में दी। जहां पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।

इस मामले में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि सेंट्रल बैंक के सामने की घटना है। धान का करीब बीस हजार रूपए लेकर उसे किसान ने डिक्की में रखा था कि किसी ने पार कर दिया। आसपास के सीसीटीव्ही फूटेज खंखाले जा रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने सबसे बड़े मानव राष्ट्रीय ध्वज लहराने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
Next articleCG News: तेज आंधी-तूफान से गिरा स्कूल का छत….13 बच्चे घायल…अस्पताल में कराया गया भर्ती
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!