Jashpur News: रात में दरवाजा खटखटाने पड़ा भारी…युवक ने पड़ोसी की…- भारत संपर्क

0
Jashpur News: रात में दरवाजा खटखटाने पड़ा भारी…युवक ने पड़ोसी की…- भारत संपर्क

जशपुर। रात्रि में घर का दरवाजा खटखटाने से नाराज होकर लकड़ी फारा से वारकर पड़ोसी की हत्या कर दी. मामले में जशपुर पुलिस ने आरोपी ने गिरफ्तार किया है।

 

दरअसल. मृतक लीलाम्बर भगत उम्र 34 साल निवासी हर्राडीपा (पतराटोली) 17 मार्च को अपने बोलेरो वाहन में गांव के एक परिवार के लोगों को बुकिंग में लेकर ग्राम बड़ाबनई गया था, जो रात्रि लगभग 08ः30 बजे वाहन को चलाते हुये वापस गांव में आया था वाहन को आरोपी राजेश्वर राम के घर के पास खड़ा किया और वाहन से उतरकर वह राजेश्वर के घर में जाकर दरवाजा को खुलवाया, तभी आरोपी राजेश्वर राम घर से हाथ में लकड़ी फारा को रखकर बाहर निकला और रात्रि में दरवाजा खटखटाने की बात को लेकर नाराज होकर राजेश्वर राम ने लीलाम्बर भगत के सिर, कान के पास कई बार वार कर दिया जिससे चोंट लगकर खून बहने लगा। घायल लीलाम्बर भगत को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय जशपुर लेकर आये, उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डाॅक्टरों ने अम्बिकापुर रिफर कर दिया जिसकी रास्ते में मृत्यू हो गई। मर्ग जाॅंच उपरांत अपराध घटित होना पाये जाने पर प्रकरण में आरोपी राजेश्वर राम भगत उम्र 36 साल निवासी हर्राडीपा (पतराटोली) के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी कर उसे दिनांक 20.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, स.उ.नि. मनोज सिंह, प्र.आर. 22 देवनारायण, आरक्षक 729 विषेष्वर राम, आर. रामप्रताप एवं आर. रवि राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Previous articleRaigarh News: फ़िल्टर प्लांट का काम हुआ पूरा…एनिकट के साथ लगाए गए चार नए गेट
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क