Raigarh News: बत्ती गुल होनें पर मोमबत्ती जलाकर सो रही थी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: बत्ती गुल होनें पर मोमबत्ती जलाकर सो रही थी…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 मार्च2024। बीती रात घर में अचानक आग लगने की घटना में एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने महिला को शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम समकेरा में बीती रात तेज हवा और बारिश की वजह से लाईट नही होनें की वजह से एक बुजुर्ग महिला जमुना बाई 70 साल अपने कमरे में मोमबत्ती जलाकर सोई हुई थी। इसी बीच देर रात अचानक महिला के कमरे के पास में ही रखे मोटर सायकल में अचानक आग लग गई जिससे मोटर सायकल तक आग की लपटे पहुंचते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते आग महिला सहित पूरे कमरे में लग गई और महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई।

मृतका महिला के दामाद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि देर रात करीब 12 बजे आवाज सुनकर उसकी पत्नी ने उसे जगाया और जब उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो परछी में रखा मोटर सायकल एवं उसकी सास आग की चपेट में आ चुके थे जिसके बाद उन्होंने घर से बाहर निकलकर मोहल्लेवासी को बुलाया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
इस घटना की जानकारी महिला के परिजनों ने आज तमनार थाने में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची तमनार पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि 70 वर्षीय महिला जमुना बाई सिदार खाना खाकर घर की परछी में सो रही थी इसी बीच परछी में रखे मोटर सायकल में अचानक आग लग गई। जिसमें उसकी मौत हो गई है।

Previous articleकांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा न होने पर CM साय का तंज… कहा- कांग्रेस में इतना बिखराव है कि पूर्व सीएम के सामने कार्यकर्ताओं की देखी जा रही नाराजगी
Next articleRaigarh News: फ़िल्टर प्लांट का काम हुआ पूरा…एनिकट के साथ लगाए गए चार नए गेट
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क