अवैध रेत और गिट्टी उत्खनन माफिया के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का…- भारत संपर्क

अवैध उत्खनन के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का प्रहार अभियान जारी है। रेत और गिट्टी माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रतनपुर क्षेत्र में अवैध रूप से रेत भर कर जा रहे ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज या रॉयल्टी पर्ची न होने पर उसके रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जप्त कर लिया। इसी तरह की कार्रवाई बेलगहना मैं भी की गई है। पेट्रोलिंग के दौरान बेलगहना उमा पेट्रोल पंप के पास में रोड में दो ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत भरकर जा रहे थे जिसमें से एक ट्रैक्टर में नंबर भी नहीं था। कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टर जप्त कर लिए गए हैं।

error: Content is protected !!