दो सूने मकानो में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने…- भारत संपर्क

0
दो सूने मकानो में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने…- भारत संपर्क




दो सूने मकानो में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने 90% सामग्री की बरामद – S Bharat News























सरकंडा पुलिस ने 3 महीने पहले सूने मकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से चोरी गई सोने चांदी के जेवरात, टीवी सहित करीब 90 फ़ीसदी सामग्री बरामद कर ली गई है। सिद्धि विहार कॉलोनी में रहने वाली महिला 22 दिसंबर की शाम घर में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम बैमा नगोई गई थी। जब 25 दिसंबर को घर लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगद करीब 35,000 रुपए के साथ बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज गायब थे। मामला दर्ज कर सरकंडा पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सचिन यादव नाम का एक संदिग्ध युवक चोरी का टीवी बचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी शनी यादव, छोटू उर्फ मुकेश पटेल के साथ मिलकर सिद्ध विहार कॉलोनी में 4 फरवरी को टीवी की चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।

पूछताछ में उसने बताया कि 22 दिसंबर को उसने एक और मकान में चोरी किया था। इन चोरों ने 4 फरवरी को सिद्धि विहार में रहने वाले छेलन रात्रे के घर से टीवी और सोने चांदी के सामान चोरी किए थे। पुलिस ने सचिन यादव के साथ उसके साथ ही शनी यादव और मुकेश पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया , तो पता चला कि सचिन यादव की मां गोदावरी बाई ने चोरी के समान को छुपा कर रखा था। जिसके कब्जे से चोरी की सामग्री बरामद की गई तो वहीं चोरी के सामग्री छुपाने के आरोप में मुरुम खदान पठान पारा सरकंडा निवासी गोदावरी यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस का दावा है कि चोरी की 90% सामग्री बरामद कर ली गई है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस तस्वीर में कुछ तो गड़बड़ है, ढूंढ लिया तो मान जाएंगे आप हैं जीनियस!|  हमीरपुर रोड़ के पालीघाट में लगा लंबा जाम, एंबुलेंस समेत आमजन घंटों फंसे रहे – भारत संपर्क न्यूज़ …| ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …