नशे के कारोबार के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
बिलासपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के कारोबार पर जबर्दस्त प्रहार किया है। रतनपुर पुलिस ने नशीले सिरप के व्यापारी को भरारी से गिरफ्तार किया, जिसके पास से 17 मैक्स कफ सिरप बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2635 रुपए है । इस मामले पुलिस ने भरारी निवासी गोविंदा उर्फ सोनू मैहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भरारी का एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में नशीली दवाई रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम भरारी में आरोपी को गिरफ्तार किया।

रतनपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत 215 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत 43000 रु है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुल्हरा तालाब के पास शिव सारथी के ठिकाने से 80 लीटर महुआ शराब जप्त किया, तो वही सेमरी में रहने वाले संतोष यादव के घर की बाड़ी से 150 लीटर महुआ शराब मिला। इसी तरह बछाली खुर्द में रहने वाली लीलावती प्रधान के घर से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली। कुल 215 लीटर कच्ची महुआ शराब की कीमत 43000 रुपए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकंडा पुलिस ने भी आबकरी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुटी पारा मोपका निवासी छन्नू धनुहार और शत्रुघ्न धनुहार के पास से 180 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की।

सिरगिट्टी पुलिस ने भी ऑपरेशन प्रहार के तहत 6 लीटर से अधिक देसी शराब पकड़ी है, जिसकी कीमत 2720 रुपए है। इस मामले पुलिस ने सिंगरी सकरी निवासी गुरु नानक देव के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिरगिट्टी ओवर ब्रिज के नीचे आरोपी गुरु नानक देव एक मोपेड में 34 पाव देसी शराब रख कर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसके कब्जे से यह शराब बरामद की। साथ ही बिक्री की रकम 410 रुपए भी उसके पास से मिली। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।