25 साल बाद ए आर रहमान प्रभुदेवा का रीयूनियन, साउथ में होने वाला है बड़ा धमाल |… – भारत संपर्क

0
25 साल बाद ए आर रहमान प्रभुदेवा का रीयूनियन, साउथ में होने वाला है बड़ा धमाल |… – भारत संपर्क
25 साल बाद ए आर रहमान-प्रभुदेवा का रीयूनियन, साउथ में होने वाला है बड़ा धमाल

ए आर रहमान, प्रभुदेवा

साउथ इंडस्ट्री अब हिंदी ऑडियंस के लिए नई नहीं रही. नई तो पहले भी नहीं थी. लेकिन पहले साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स को हिंदी की ऑडियंस तभी जानती थी जब वे बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आते थे. लेकिन आज के दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में ऐसी रही हैं जिनमे साउथ के स्टार्स ने एंट्री मारी है. इसके अलावा पिछले कुछ समय में साउथ की कई सारी फिल्मों को अच्छी ऑडियंस मिली है. अब फैंस के लिए एक बड़ी खबर है. साउथ के दो बड़े दिग्गज ए आर रहमान और प्रभुदेवा आपस में कोलाबोरेट कर रहे हैं.

दरअसल ये महज एक कोलाबोरेशन नहीं है बल्कि ये तो दो दिग्गजों का रियूनियन है. और ये रियूनियन बेहद खास भी है. दोनों ही स्टार्स के फॉलोअर्स भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. दोनों ही स्टार्स को खूब पसंद भी किया जाता है. पहले भी दोनों स्टार्स जब-जब साथ आए हैं धमाल जरूर मचा है. अब एक बार फिर से ऐसा ही होने जा रहा है. प्रभुदेवा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कई सारे नाम भी टैग किए जिसमें ए आर रहमान का नाम भी शामिल था.

ये भी पढ़ें

इन प्रोजेक्ट्स में छाए दोनों कलाकार

प्रभुदेवा द्वारा ये घोषणा करने के बाद से दोनों स्टार्स के फैंस काफी खुश हैं. फैंस इस दौरान हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं. कुछ समय में ही पोस्ट पर कई सारे लाइक्स आ चुके हैं और अब कुछ बड़ा होने वाला है. दोनों इससे पहले टेक इज ईजी उर्वशी और पेट्टाई रैप जैसे गानों में साथ परफॉर्म कर चुके हैं. टेक इट ईजी उर्वशी तो हिंदी ऑडयंस के बीच भी इतना पॉपुलर हुआ था कि आज भी लोगों की जुबां पर रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत ही नहीं, सावन में इन चार देशों में भी नहीं खाया जाता है मांस – भारत संपर्क| *CM विष्णुदेव साय ने दी जशपुर जिले को 11 करोड़ 52 लाख रुपए की सौगात, तीन…- भारत संपर्क| Right Time To Eat Makhana: सुबह, दोपहर या शाम…किस समय मखाना खाना है फायदेमंद?…| मौलाना पर पत्नी की हत्या का आरोप, टॉयलेट क्लीनर पिलाने व…- भारत संपर्क| सरपंच पति और भाई पर जमीन हड़पने का आरोप, किसान से घर घुसकर…- भारत संपर्क