पुराने विवाद में युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में एक…- भारत संपर्क

0
पुराने विवाद में युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में एक…- भारत संपर्क

20 मार्च की रात मल्हार स्थित इस्माइल ढाबा में सुमित टंडन और गोविंदा बंजारे खाना खा रहे थे। इस दौरान वहां चकरबेड़ा निवासी सुरेंद्र धृतलहरे पहुंचा, जिसकी इन दोनों से किसी पुराने मसले को लेकर विवाद होने लगा, जो लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया। इस दौरान गोविंदा ने सुरेंद्र को पकड़ लिया और समीर ने ढाबे में रखे सब्जी काटने के चाकू से सुरेंद्र के पीठ और पेट में कई हमले कर दिये, जिससे सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं पुलिस में मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पामगढ़ से गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी झब्बू उर्फ समीर टंडन की पुलिस तलाश कर रही है।

इधर सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि सरदार मोहल्ला रेलवे पटरी के पास सड़क पर एक व्यक्ति तलवार लेकर लोगों को डरा रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम वहां पहुंची जहां घेराबंदी कर जलवाड़ा नाहरगढ़ राजस्थान निवासी 21 वर्षीय तेजकरण सुमन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक धारदार लोहे का तलवार भी मिला है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इधर एसपी के निर्देश के बाद त्योहार से पहले कोटा क्षेत्र में भी अशांति फैलाने की आशंका के तहत 8 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने निम्न बदमाशों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है।

01.हिमांशु वर्मा पिता महेंद्र वर्मा उम्र 19 साकिन गनियारी थाना कोटा।

02.अभिषेक वर्मा उर्फ़ बागडू पिता सनी वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन गनियारी।

03.कुनानू वर्मा उर्फ नानू पिता लेखराम उम्र25  साल साकिन  गनियारी।

04.सरातु वर्मा पिता बहोरन वर्मा उम्र 36 साकिन गनियारी।

05.नीलेश वर्मा उर्फ बामरी पिता बागडू उम्र 18साल साकिन गनियारी।

06.विकास वर्मा उर्फ बागड़ा पिता धर्मेंद्र वर्मा उम्र 19 साल साकिन गनियारी।

07.शिवचरण मेरसा पिता जेठूराम उम्र 44 साल साकिन नरोतीकापा थाना कोटा।

08.दीपक यादव पिता मालिक राम यादव 23 साल साकिन कृष्णा नगर बेलगहना चौकी  बेलगहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क