लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में बिलासपुर के…- भारत संपर्क

0
लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में बिलासपुर के…- भारत संपर्क

लखनऊ में सम्पन्न राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लेखक श्री संजय अनंत विशिष्ट अतिथि थे व उन्हें इस विद्वत सभा ने श्री रामजन्मभूमि की प्रतिकृति,शाल व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया
, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ दिनेशचंद्र अवस्थी जी थे
इस अवसर पर श्री संजय अनंत द्वारा भारतीय वायुसेना की पूर्व स्कवाड्रन लीडर डॉ तूलिका रानी जी की काव्य कृति हसरते का विमोचन भी किया गया ज्ञात हो वे माउन्ट एवरेस्ट पर सफल पर्वतारोहण करने वाली यू पी की महिला है, विश्व के अनेक भारतीय पर्वतारोहण में देश का नेतृत्व कर चुकी है

फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल जी व उपाध्यक्ष डॉ अविजित रायजादा ने संजय अनंत जी को छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने व गौरव बढ़ाने हेतु बधाई दी है
इस कार्यक्रम मे कवि सम्मेलन व संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया ,
कैशर बाग़ लखनऊ के भव्य गाँधी भवन करणभाई सभागार मे देश भर से आए सुप्रसिद्ध कवि गण ने अपना काव्य पाठ भी किया
जिस में डॉ हरि प्रकाश “हरि”,डॉ शोभा दीक्षित “भावना”, डॉ वीरेन्द्र सिंह “कुसुमाकर” (प्रयागराज),
स्क्वाड्रन लीडर ( डॉ) तूलिका रानी, डॉ गीता पाण्डेय “अपराजिता” (रायबरेली)
श्रीमती राधा शुक्ला (प्रयागराज), श्री मानस मुकुल त्रिपाठी (प्रयागराज), श्री विपुल मिश्रा,श्री मती इंद्रासन सिंह “इन्दु” ने काव्य पाठ किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क| बिहार की राजनीति में कभी गूंजती थी आवाज, 16.9% मुस्लिम आबादी वाले राज्य में…| इस तस्वीर में कुछ तो गड़बड़ है, ढूंढ लिया तो मान जाएंगे आप हैं जीनियस!|  हमीरपुर रोड़ के पालीघाट में लगा लंबा जाम, एंबुलेंस समेत आमजन घंटों फंसे रहे – भारत संपर्क न्यूज़ …| ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क