नराईबोध में न्योता भोज का आयोजन- भारत संपर्क
नराईबोध में न्योता भोज का आयोजन
कोरबा। वार्ड क्र. 62 नराईबोध निवासी राधे दास महंत द्वारा माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला नराईबोध में अध्ययनरत विद्यार्थियों को न्योता भोज का आयोजन किया गया। बच्चों को खीर, पुड़ी, सब्जी, चावल खिलाया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासी मेलू पटेल, जमादार यादव, ईश्वर कुमार कैवर्त, प्रधान पाठक भोला शंकर कैवर्त, शिक्षक विद्यावती पटेल, दिलीप कुमार देवांगन, प्रधान पाठक सरोज कंवर, निर्मला कैवर्त, जानकी साहू, कांति कंवर, गीता निर्मलकर, पंच कुंवर, सविता तंवर आदि उपस्थित थे।
![]()
