Raigarh News: डीएसपी अभिनव उपाध्याय और थाना प्रभारी तमनार ने ली…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: डीएसपी अभिनव उपाध्याय और थाना प्रभारी तमनार ने ली…- भारत संपर्क

 

 रायगढ टॉप न्यूज 23 मार्च2024। उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय एवं थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक लिया गया । बैठक में डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि पुलिस आज से ही ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों, तीन सवारी वाहन चलने वालों पर कार्यवाही करेगी । उन्होंने क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाने की अपील किया गया । बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने सुझाव दिए जिस पर थाना प्रभारी बताए कि आज से ही विशेष रूप से तमनार के प्रमुख चौकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया जावेगा । भारी वाहनों को यार्ड में रखने के निर्देश है, होलिका दहन की अधिकतम सीमा रात्रि 11:00 बजे रखने पर सभी की सहमति बनी । थाना प्रभारी बताये कि थानाक्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग की पर्याप्त व्यवस्था है, पुलिस आज से और सघन निगरानी करेगी । नशा पान ना करें, शांति व सद्भावपूर्ण रूप से होली का त्यौहार मनावे ।

पूंजीपथरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर आज थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा होली त्यौहार को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ थाना परिसर में बैठक किया गया । बैठक में थाना प्रभारी ने क्षेत्र में होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण व सद्भावना के साथ मनाने कहा गया । थाना प्रभारी बताए कि होली को लेकर पुलिस सतर्क है और अतिरिक्त पेट्रोलिंग लगाई गई है जो हुड़दंगियों पर नजर रखेगी । उन्होंने कहा कि होली त्योहार पर किसी प्रकार का विवाद ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा । सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी होगी लगातार पेट्रोलिंग पार्टी गस्त करेगी । उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि होली में नशीली पदार्थ का सेवन न करें, किसी के ऊपर जबरन रंग ना डालें, ग्रीस और कांच युक्त रंगों का प्रयोग ना करें, कोई भी अशुभनीय हरकत एवं शब्दों का प्रयोग ना करें । विशेष रूप से यातायात नियमों का पालन करें, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलाएं । मॉडिवाई साइलेंसर वाहनों पर पुलिस निगाह रखेगी । गांव पर अवैध शराब की बिक्री न होने देने के संबंध में चर्चा कर ऐसे तत्वों पर कार्यवाही के लिए सूचना देने कहा गया । बैठक में काफी संख्या में पंच, सरपंच और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु थाना छाल पुलिस द्वारा ली गई शांति समिति का बैठक

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर 23 मार्च को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस के द्वारा रंगों का त्योहार होली को लेकर शनिवार को प्रातः छाल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। आयोजित बैठक में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस के द्वारा बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आग्रह किया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है,इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। थाना प्रभारियों ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उन्होंने बैठक के माध्यम से वैसे अभिभावकों जिन्होंने अपने बच्चों को स्पीड बाइक थमा दी है,उससे अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई होने की स्थिति में किसी की नहीं सुनी जाएगी। बैठक में यह प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य मालती राठिया के पति नीलांबर राठिया, जनपद उपाध्यक्ष धर्मजयगढ़ रमेश अग्रवाल,एवं पत्रकार, तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सरपंच पंच आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …