Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस ने घुम हुए 5 मोबाईल को उनके मालिक को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस ने घुम हुए 5 मोबाईल को उनके मालिक को…- भारत संपर्क

रायगढ टॉप न्यूज 23 मार्च2024। घरघोड़ा पुलिस द्वारा आज CEIR पोर्टल में दर्ज हुए पांच गुम मोबाइल को ढूंढ कर उनके वास्तविक मलिक को लौटाया गया है । विदित हो कि जिला साइबर सेल द्वारा गुम और चोरी हुए मोबाइल ट्रैक किए जाते हैं । विगत दिनों साइबर सेल द्वारा मिसिंग मोबाइल एंट्री करने हर थानों को CEIR पोर्टल के आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराया गया था जिसमें गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन के IMEI नंबर की जानकारी उपलब्ध होती है जिसकी निगरानी करते हुए घरघोड़ा पुलिस ने पांच गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला और उनके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया है । इन पांच मोबाइल की कीमत लगभग ₹50,000 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क