Raigarh News: चपले बाजार में मोबाइल पॉकेटमारी मामले में तीन…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: चपले बाजार में मोबाइल पॉकेटमारी मामले में तीन…- भारत संपर्क

रायगढ टॉप न्यूज 23 मार्च2024। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ एवं कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा चपले बाजार में मोबाइल चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों युवक साहेबगंज झारखंड के रहने वाले हैं जो भीड-भाड़, में पॉकेटमारी कर मोबाइल की चोरी करते थे।
विगत दिनों ग्राम चपले साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी के 06 मामले सामने आए जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 189, 190, 191, 192, 193, 194 24 धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा मुखबीर सक्रिय कर चोरी मोबाइलों को ट्रैक किया गया जिसमें झारखंड के युवकों का पता चला जिन्हें  आज हिरासत में लिया गया है। आरोपी सूरज कुमार मण्डल पिता बाबूलाल उम्र 32 वर्ष सा. कल्याणी नया तोला महराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड, प्रदीप महतो पिता गोपीचंद उम्र 18 वर्ष ग्राम गदाई दियारा महाराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड, राहुल कुमार चैधरी पिता पवन चैधरी उम्र 20 वर्ष सा. महराजपुर बाजार थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड के कब्जे से 06 मोबाइल ( सैमसंग, ओप्पो, इंफीनिक्स और वीवो) कीमती 90,000 रूपये का जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी युवक गिरोह बनाकर क्षेत्र में बाजारों से मोबाइल चोरी किया करते थे। आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, हेमंत कश्यप, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, योगेंद्र सिदार की अहम भूमिका रही है।
–समाचार

Previous articleहोली पर्व पर 25 मार्च को शराब दुकान रहेगा बंद
Next articleRaigarh News: 110 नग एलपीजी सिलेंडर चोरी…पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क