मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, होली रहेगी फीकी- भारत संपर्क

0

मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, होली रहेगी फीकी

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत कसनिया डिपो में कार्यरत मजदूरों को लगभग 6 से 8 माह का मजदूरी नहीं मिला है। ऐसे में मजदूरों की होली फीकी रह जाएगी। इससे मजदूरों के लिए परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। बच्चों की स्कूली की फीस सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि वनमंडल कटघोरा के अंतर्गत कसनिया डिपो में विभिन्न कार्यों के लिए दैनिक वेतन पर मजदूरों की नियुक्ति की गई है। मजदूरों को विगत 6 से 8 माह का मजदूरी नहीं मिला है। मजदूरों का कहना है कि मजदूरी का भुगतान नहीं होने से कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा है। घर में राशन भी उधार से आ रही है। अब राशन दुकान संचालकों ने पुराने राशन का रुपए का भुगतान करने की बात कह रहे हैं। इधर बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। नजदीक ही होली पर्व है। लेकिन मजदूरों के पास रुपए नहीं होने से इस बार उनकी होली फीकी रहने वाली है। बताया जा रहा है कि पसान, चैतमा, एतमानगर, जटगा, केदई, पाली, कटघोरा के मजदूरों को 6 से 8 माह का मजदूरी भुगतान नहीं हो सका है। मजदूरों ने होली से पूर्व वेतन भुगतान की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क| रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क