पाइप लाइन विस्तार कर दो वर्ष से अधूरा छोड़ा, अब गर्मी में…- भारत संपर्क
पाइप लाइन विस्तार कर दो वर्ष से अधूरा छोड़ा, अब गर्मी में होने लगी पानी की किल्लत
कोरबा। शुक्रवार को विश्व जल दिवस मनाया गया। जल के महत्व को बताया गया है लेकिन आज भी ढेरों गांव में लोगों को साफ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से गंभीर होती जा रही है। लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं। छुरीकला में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत घर घर जल पहुंचाने की योजना ग्राम पंचायतों में दम तोड़ती नजर आ रही है वहीं विभागीय अमला हर घर जल पहुंचाने का दावा कर रहा है। परंतु जमीनी हकीकत कुछ और है । घर- घर पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई। इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। कोरबा विकासखंड अंतर्गत स्थित आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत तिलाईड़ाड पंडरीपानी मछरीभांठा कोरीयाघाट, गढ़तरहा में घर घर पानी पहुंचाने के लिए विभाग के ठेकेदार द्वारा पानी टंकी बनाया गया है। लेकिन पूरा लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कुछ मोहल्लों में पाइप लाइन विस्तार कर दो वर्ष से अधूरा छोड़ दिया गया है। घर घर जल आपूर्ति के लिए टेप नल स्टैंड बनाएं गए हैं। इससे पानी नहीं मिल रहा है। ठेकेदार और विभागीय अधिकारी द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल नल योजना को पूर्ण करने को लेकर विभागीय अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन स्थिति आज भी जस की तस है। गर्मी में जल आपूर्ति नहीं हुई तो गांव के लोगों के समक्ष पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।