ठेकेदार की मनमानी जारी, एसईसीएल प्रबंधन भी नहीं ले रहा…- भारत संपर्क

0

ठेकेदार की मनमानी जारी, एसईसीएल प्रबंधन भी नहीं ले रहा जिम्मेदारी, सडक़ मार्ग सुधार को लेकर नहीं की जा रही पहल, सुधार के नाम पर खुदाई कर 20 दिन से रोक दिया है काम

कोरबा। कबीर चौक से गेवरा बस्ती, धरमपुर से लेकर भिलाई बाजार तक के सडक़ की हालत किसी से छिपी नहीं है। मुख्य मार्ग के सुधार के नाम पर खुदाई कर 20 दिनों से अधिक समय तक काम रोक दिया गया है। जिसकी वजह से आज तक सडक़ का सुधार नहीं हुआ। इस ओर न तो जिला प्रशासन, न ही एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और न ही ठेकेदार गंभीर है। शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। मार्ग को मरम्मत के नाम पर खोद दिया गया है। जिसका मलबा घरों और दुकानों के सामने डंप कर दिया गया है। जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर है। व्यवसायियों का धंधा चौपट हो गया है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। रात के समय छोटे वाहन चालकों को सामने से आ रही गाड़ी की लाईट की रोशनी से गड्ढा नहीं दिखता जिस कारण इस दौरान रात के समय ज्यादा हादसे होते हैं। सडक़ किनारे मिट्टी डंप होने से व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है, सामने होली का त्यौहार है और ये सडक़ का हाल बेहाल है व्यापारियों को व्यापार की चिंता सता रही है। सडक़ को बनाने कोई सुध नहीं ले रहा, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढऩे लगा है। कभी भी उनके सब्र का बांध टूट सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…