दीपका थाना में ली गई शांति समिति की बैठक- भारत संपर्क

0

दीपका थाना में ली गई शांति समिति की बैठक

कोरबा। शनिवार को दीपका थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दीपका तहसीलदार किशोर शर्मा, थाना प्रभारी युवराज तिवारी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज शर्मा की मौजूदगी रही।
बैठक में पार्षद, एल्डरमेन, पत्रकार, श्रमिक प्रतिनिधि, जप्रतिनिधि, व्यवसायी व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। दीपका थाना प्रभारी ने कहा कि मुस्लिम समाज का रमजान और हिंदुओं का होली पर्व दोनों एक साथ है, जिसे शांतिपूर्ण मनाने के लिए नगर वासियों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गली मोहल्ले में फर्राटे से तेज आवाज के साथ मोटरसाइकिल चलाने पर भी जब्ती और चालानी कार्यवाही हो सकती है जिसे आप बचकर रहें। होली शांतिपूर्वक मनाएं अगर कोई उपद्रवी तत्व हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी व डायल 112 पर दे सकते हैं। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने सुझाव दिए जिसे रजिस्टर में पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। पर्व को लेकर दीपका के मुख्य मार्ग में प्रशासन के द्वारा चूने से लाइन खींच कर रेखांकित किया गया है। लाइन से बाहर सामान रखा पाया गया तो उस पर जब्ती कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इसकी हिदायत व्यवसायियों को दी गई है। दीपका तहसीलदार और थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से दीपका नगरवासियों और सभी उपस्थित जनों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने का आग्रह किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क| सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम