माधुरी दीक्षित के ‘डांस दीवाने 4’ को रिप्लेस करेगा रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के… – भारत संपर्क

0
माधुरी दीक्षित के ‘डांस दीवाने 4’ को रिप्लेस करेगा रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के… – भारत संपर्क
माधुरी दीक्षित के 'डांस दीवाने 4' को रिप्लेस करेगा रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी', जानें कब से होगा शुरू

रोहित शेट्टी और माधुरी दीक्षित की तस्वीरImage Credit source: सोशल मीडिया

माधुरी दीक्षित का डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ सीजन 4 टीआरपी चार्ट पर धूम मचा रहा है. सुपरस्टार सिंगर, झलक दिखला जा और मैडनेस मचाएंगे जैसे कई रियलिटी शो को ‘डांस दीवाने’ ने पीछे छोड़ दिया है. माधुरी दीक्षित के साथ सुनील शेट्टी इस शो को जज कर रहे हैं और कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ‘डांस दीवाने’ की होस्ट हैं. फरवरी 2024 को ऑन एयर हुआ ये शो और 2 महीने चलेगा. लेकिन इस शो को रिप्लेस करने की तैयारियां हो चुकी है. आपको बता दें कि रोहित शेट्टी का एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ डांस दीवाने की जगह लेगा.

‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट का चयन अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है. जल्द ही रोहित शेट्टी और उनकी टीम ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग के लिए जॉर्जिया रवाना होगी. जून महीने में ये शो ऑन एयर होगा. हालांकि चैनल की तरफ से इस बारे में किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों की माने तो ‘डांस दीवाने’ और ‘बिग बॉस सीजन 18’ के बीच का तीन महीने का स्लॉट मेकर्स ने रोहित शेट्टी के नाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें

यहां देखें रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ की एक झलक

ये कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं शामिल

बिग बॉस 2023 से नील भट्ट, आयशा खान, जिया शंकर, ईशा मालविया, मनीषा रानी, यूट्यूबर अभिषेक मल्हान रोहित शेट्टी के शो में शामिल हो सकते हैं. इन कंटेस्टेंट के अलावा ‘झलक दिखला जा’ से डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा, विवेक दहिया और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम को भी इस शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है. पिछले साल रैपर डिनो जेम्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की ट्रॉफी अपने नाम कर दी थी. टीवी एक्टर अर्जित तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा शो के टॉप 3 में शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …