माधुरी दीक्षित के ‘डांस दीवाने 4’ को रिप्लेस करेगा रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के… – भारत संपर्क

0
माधुरी दीक्षित के ‘डांस दीवाने 4’ को रिप्लेस करेगा रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के… – भारत संपर्क
माधुरी दीक्षित के 'डांस दीवाने 4' को रिप्लेस करेगा रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी', जानें कब से होगा शुरू

रोहित शेट्टी और माधुरी दीक्षित की तस्वीरImage Credit source: सोशल मीडिया

माधुरी दीक्षित का डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ सीजन 4 टीआरपी चार्ट पर धूम मचा रहा है. सुपरस्टार सिंगर, झलक दिखला जा और मैडनेस मचाएंगे जैसे कई रियलिटी शो को ‘डांस दीवाने’ ने पीछे छोड़ दिया है. माधुरी दीक्षित के साथ सुनील शेट्टी इस शो को जज कर रहे हैं और कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ‘डांस दीवाने’ की होस्ट हैं. फरवरी 2024 को ऑन एयर हुआ ये शो और 2 महीने चलेगा. लेकिन इस शो को रिप्लेस करने की तैयारियां हो चुकी है. आपको बता दें कि रोहित शेट्टी का एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ डांस दीवाने की जगह लेगा.

‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट का चयन अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है. जल्द ही रोहित शेट्टी और उनकी टीम ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग के लिए जॉर्जिया रवाना होगी. जून महीने में ये शो ऑन एयर होगा. हालांकि चैनल की तरफ से इस बारे में किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों की माने तो ‘डांस दीवाने’ और ‘बिग बॉस सीजन 18’ के बीच का तीन महीने का स्लॉट मेकर्स ने रोहित शेट्टी के नाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें

यहां देखें रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ की एक झलक

ये कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं शामिल

बिग बॉस 2023 से नील भट्ट, आयशा खान, जिया शंकर, ईशा मालविया, मनीषा रानी, यूट्यूबर अभिषेक मल्हान रोहित शेट्टी के शो में शामिल हो सकते हैं. इन कंटेस्टेंट के अलावा ‘झलक दिखला जा’ से डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा, विवेक दहिया और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम को भी इस शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है. पिछले साल रैपर डिनो जेम्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की ट्रॉफी अपने नाम कर दी थी. टीवी एक्टर अर्जित तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा शो के टॉप 3 में शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …