विवाद होने पर अवैध चखना सेंटर चलाने वाले ने ग्राहक पर छोड़…- भारत संपर्क

0
विवाद होने पर अवैध चखना सेंटर चलाने वाले ने ग्राहक पर छोड़…- भारत संपर्क

बिलासपुर में इन दोनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में दिलचस्प बात सुनाई पड़ रही है। बताया जा रहा है कि तारबाहर थाना क्षेत्र पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के ठीक बगल में अवैध रूप से एक चखना सेंटर चलाया जा रहा है, जहां दुकान संचालक ने एक खूंखार कुत्ता पाल रखा है। जो भी ग्राहक मुंह मांगी रकम नहीं देता, उस पर दुकानदार कुत्ता छोड़ देता है।
वायरल वीडियो पुराना बस स्टैंड शराब भट्टी के बगल में आरोपी गोलू पासी द्वारा चलाए जा रहे चखना सेंटर का बताया जा रहा है, जहां खरीदारी करने के लिए संदीप देवांगन पहुंचा था। बताते हैं कि लेनदेन को लेकर उसका संगीता पासी के साथ विवाद हो गया। इस दौरान दुकान में बैठे गोलू ने दुकान के बाहर बांधकर रखें अपने पालतू खूंखार कुत्ते को संदीप पर छोड़ दिया , जिसने संदीप को जगह-जगह काटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं गोलू और उसके साथियों ने संदीप के साथ मारपीट भी की।

मार खाने के पास संदीप ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया। इसके बाद आकाश देवांगन, रोहित पटेल , यश गुप्ता , अनंत मेश्राम आदि ने दुकान में तोड़फोड़ की। इसका भी वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, तो वही कलेक्टर और नगर निगम को पत्र लिखकर इस अवैध चखना सेंटर को स्थायी रूप से हटाने का भी प्रयास शुरू कर दिया है।
अब तक वसूली के लिए मारपीट, गुंडागर्दी जैसी बातें तो सुनाई पड़ती थी लेकिन ग्राहक पर खूंखार कुत्ता छोड़ देने का यह अपने आप में इकलौता मामला है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क