पत्नी की हत्या कर ट्रेन से भाग रहा आरोपी बीच रास्ते में…- भारत संपर्क

0
पत्नी की हत्या कर ट्रेन से भाग रहा आरोपी बीच रास्ते में…- भारत संपर्क




पत्नी की हत्या कर ट्रेन से भाग रहा आरोपी बीच रास्ते में पकड़ा गया, चरित्र शंका पर की थी हत्या – S Bharat News























होली की रात चिंगराजपारा क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने के आरोपी मुकेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के भरत चौक चिंगराजपारा में शिवचरण साहू के मकान में रहने वाला मुकेश साहू ने श्वेता कौशिक के साथ प्रेम विवाह किया था, लेकिन दोनों के बीच अक्सर खटपट की खबर आती रहती थी। 25 मार्च को होली मनाने के बाद दोनों के बीच आधी रात करीब 2:00 बजे विवाद शुरू हुआ । आसपास के लोगों को लगा कि हर दिन की तरह यह दोनों लड़ रहे हैं, इसलिए लोगों ने उन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन सुबह जब उनके मकान में ताला लगा दिखा और चाबी वही रखी हुई थी तो पड़ोसी किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए । पड़ोसियों ने धड़कते दिल के साथ दरवाजा खोलकर देखा तो बिस्तर पर लहूलुहान हालत में श्वेता कौशिक पड़ी हुई थी। उसके सर में चोट लगी थी। इसकी सूचना दोपहर करीब 1:00 बजे थाना प्रभारी को मिली, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शुरुआती जानकारी में मुकेश साहू द्वारा अपनी पत्नी श्वेता की हत्या करने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। आरोपी कोरबा- यशवंतपुर एक्सप्रेस से भाग रहा था, जिसे पुलिस ने रास्ते में ही धर दबिचा। पूछताछ में पता चला कि मुकेश अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करता था और इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। तो गुस्से में आकर टंगिये से मार कर उसने पत्नी की हत्या कर दी थी। होली पर पत्नी के साथ खून की होली खेलने वाले आरोपी 21 वर्षीय मूलतः लाखासार निवासी मुकेश साहू को पुलिस ने हत्या के आरोप में 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क