Raigarh News: सगाई में शामिल होनें जा रहे ग्रामीणों की पिकअप…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: सगाई में शामिल होनें जा रहे ग्रामीणों की पिकअप…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 27 मार्च 2024। ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलटने की घटना में 11 लोगों को चोटें आई है जिसमें से 9 ग्रामीणों को रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया है जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चीतापाली से एक पिकअप में सवार होकर 25 से अधिक लोग सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जामपाली जाने के लिये निकल हुए थे। ग्रामीणों से भरी पिकअप जब छाल क्षेत्र के ही बनहर के पास पहुंची थी तभी वाहन चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते पिकअप सड़क किनारे पलट गई। पिकअप पलटने की घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख चित्कार मच गई।

राहगिरों ने इस घटना की जानकारी तत्काल छाल थाना में दी। जिसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने घायलों को छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया गया है जहां प्रारंभिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया है वहीं 9 लोगों को बेहतर उपचार के लिये रायगढ़ मेडिकल भेज दिया गया है जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस संबंध में छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने बताया कि आज सुबह बनहर के पास एक पिकअप पलटने की घटना में 11 लोगों को चोट आई है जिसमें से तीन लोगों को रायगढ़ रिफर किया गया है जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Previous article 2 लाख 50 हजार का अवैध सागौन लकड़ी परिवहन करते पिकअप के साथ चालक को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता 
Next articleRaigarh News: गौरीशंकर मंदिर में हुआ फाग महोत्सव का अनूठा आयोजन, खेली गई फूलों की होली
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क