एएसपी डीएसपी ट्रैफिक ने दी “लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री” की जानकारी- भारत संपर्क

0
एएसपी डीएसपी ट्रैफिक ने दी “लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री” की जानकारी- भारत संपर्क

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के आदेश अनुसार ए0एस0पी0 (ट्रैफिक) बिलासपुर नीरज चंद्राकर एव डी0एस0पी0 संजय साहू ने शहर यातायात प्रबंधन,शहर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु, शहर के प्रमुख चौक- चौराहों पर भ्रमण कर तथा ड्यूटी पर तैनात यातायात के अधिकारी,जवानों से यातायात संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,साथी ही प्रमुख चौक-चौराहों पर होने वाले ट्रेफिक इंजीनियरिंग की जानकारी भी उन्होंने ली।

इसी क्रम में महाराणा प्रताप चौक एव पुराना बस स्टैंड में पिक आवर्स के समय “लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री” (बाए से बाए की दिशा की ओर) व्यवस्थित रखने हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक समझाइए एवं दिशा निर्देश दिए जाने के साथ-साथ उपस्थित वाहन चालकों को भी इस संबंध में समझाइए दी गई।

विदित होकर ट्रैफिक पुलिस में एएसपी नीरज चंद्राकर द्वारा पदभार ग्रहण के उपरांत लगातार ब्लैक स्पॉट एवं शहर पार्किंग, शहर यातायात व्यवस्था की दिशा में लगातार सुव्यवस्थित यातायात के लिए प्रयास निरंतर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क