Travelling: सफर के दौरान आप भी हो जाते हैं बोर! ट्रैवलिंग में साथ रखें ये 4…

0
Travelling: सफर के दौरान आप भी हो जाते हैं बोर! ट्रैवलिंग में साथ रखें ये 4…
Travelling: सफर के दौरान आप भी हो जाते हैं बोर! ट्रैवलिंग में साथ रखें ये 4 चीजें

ट्रैवलिंग में बोरियत से कैसे बचें

Boredom in Travelling: तनाव और स्ट्रेस से छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर ट्रैवल करते हैं. घूमने-फिरने से हम थोड़ा रिफ्रेश और एक्टिव फील करते हैं. लेकिन कई बार ट्रैवलिंग भी बोरियत का कारण बन जाती हैं. सफर चाहे लंबा हो या छोटा, फ्लाइट हो या फिर ट्रेन- कुछ समय के बाद तो बोरियत फील होने लग जाती है. कई बार तो ऐसा लगता है कि बस किसी तरह मंजिल पर पहुंच जाएं.

लेकिन आप ट्रैवलिंग में भी बोरियत से बच सकते हैं. जी हां, ट्रैवलिंग के दौरान आप अपने साथ 4 चीजें जरूर लेकर चलें. इनके साथ आपका सफर कब खत्म हो जाएगा, पता भी नहीं चलेगा. तो बिना देर किए आपको बताते हैं कि ट्रैवलिंग में बोरियत से कैसे बचा जाए.

साथ रखें किताबें

जब भी कहीं ट्रैवलिंग करें तो अपने साथ किताबें जरूर रखें. किताबों को पढ़ने के लिए ट्रैवलिंग का समय सबसे अच्छा माना जाता है. अगर आप कुछ अच्छी किताबों को अपने साथ रखेंगे तो इन्हें पढ़कर आपका मन भी लगा रहेगा. अगर आपके पास किताबें नहीं हैं तो अपने साथ न्यूजपेपर या फिर मैगजीन भी लेकर चल सकते हैं.

स्केच बुक

अब आप सोचेंगे कि स्केच बुक तो बच्चे लेकर चलते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ट्रैवलिंग में स्केच बुक साथ लेकर चलने से आप बोर भी नहीं होंगे. इससे आपकी क्रिएटिविटी में इजाफा देखने को मिलेगा. इसके अलावा, आप कई चीजों को स्केच बुक पर उतार सकते हैं.

रखें गेम्ज

ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो अपने साथ कुछ मजेदार गेम्ज जरूर रखें. इस दौरान आप लूडो, कार्ड्स क्यूब बॉक्स या फिर उनो गेम अपने साथ रख सकते हैं. इन्हें खेलने में भी काफी मजा आता है और इससे आपको बोरियत भी फील नहीं होगी. ये गेम्ज आपका बोरिंग सफर भी मजेदार बना देंगी.

डायरी और पेन

ट्रैवलिंग के दौरान हमारे मन में कई तरह के विचार आते हैं. कई तरह के इमोशंस हमारे मन से जुड़ते हैं. इन सारी चीजों को आप अपनी डायरी में लिथ सकते हैं. आप खुद देखिएगा आपको खुद यकीन नहीं होगा कि आपने खुद से लिखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: गांजा की तस्करी करते दो महिला सहित 3 गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिस फिल्म को कहा जा रहा था ‘रांझणा’ का सीक्वल, क्या उसमें धनुष के साथ तृप्ति… – भारत संपर्क| MP: गया से मिट्टी लाए, कैदियों से कराया तर्पण… ऐसे हुआ जेल में श्राद्ध – भारत संपर्क| UP: बरेली के नौशाद और आमान ने नाम बदले, 30 से ज्यादा लड़कियों को बनाया शिका… – भारत संपर्क| बिजली ऑफिस से आया फोन और बैंक खाते से गायब हो गए पैसे… ये है फ्रॉड का नया…