कोयला स्टॉक में लगी आग,दमकल विभाग को सूचना देने के बजाय खुद…- भारत संपर्क

0

कोयला स्टॉक में लगी आग,दमकल विभाग को सूचना देने के बजाय खुद ही बुझाते रहे आग, कोल स्टॉक में लगातार आग लगना सवालों के घेरे में

कोरबा। रेलवे स्टेशन के समीप स्थित निजी कोल साईडिंग में कोयले की ढेर से धुआं निकलने लगी। इस धुआं देखते ही देखते आग में तब्दील हो गया। कर्मचारी कोयले में लगी आग को बुझाने दमकल विभाग को सूचना देने के बजाय खुद ही प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नही लगी। देर रात तक कोयला स्टॉक में आग की लपटें निकलती रही। जिस तरह से प्राइवेट कोल साइडिंग में आग लगने की घटना हो रही है। उससे मामला संदेह के दायरे में आ गया है। जिसका खुलासा संबंधित अधिकारियों की जांच से हो सकता है।

दरअसल कोरबा रेलवे स्टेशन में सेकेंड एंट्री के समीप निजी कोल साइडिंग बनाया गया है। यहां खदानों से निकलने वाली ओवर लोड मालगाड़ी से कोयला को खाली कराया जाता है। इस कोयले को भारी वाहनों की मदद से संबंधित को भेजा जाता है। इसके लिए संदेश ट्रेडर्स नामक कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी द्वारा विभिन्न क्षेत्र में भेज जाने वाले मालगाड़ी से कोयले को खाली करा साईडिंग में रखा गया है। कोयले का स्टॉक पहाड़ का रूप ले चुका है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह लोगों की आवाजाही चल रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों की नजर कोल स्टॉक पर पड़ी, जिससे धुआं निकल रहा था। जिसकी जानकारी कंपनी के कर्मचारियों को भी मिली। वे मौके पर पहुंचे तो धुआं आग के रूप में तब्दील हो चुका था। इस आग ने कोयला के स्टॉक के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसे सामान्य रूप से पानी का छिडक़ाव कर बुझा पाना संभव नही था। इसके बावजूद कर्मचारी दमकल विभाग को सूचना देने के बजाय खुद ही पानी का छिडक़ाव कर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। इसके लिए समीप ही स्थित डबरीनुमा गड्ढे में पाइप लगाकर पानी की व्यवस्था की गई थी। कर्मचारियों ने लगातार प्रयास के बाद काफी हद तक आग पर काबू तो पाया, लेकिन पूरी तरह बूझा नही सके। देर शाम तक कोल स्टॉक से आग की लपटें निकलती रही। खासबात तो यह है कि रेलवे स्टेशन के समीप स्थित प्राइवेट कोल साइडिंग में कोयले के स्टॉक पर आग लगने की पहली घटना नही है। यहां आए दिन कोयल की ढेर में आग लग रही है। जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों में चर्चा सरगर्म है कि अरजेस्टमेंट के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है। हालांकि इस बात का खुलासा खनिज सहित संबंधित विभागों की जांच से हो सकता है। रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंटी के समीप प्राईवेट कोल साईडिंग का निर्माण किया गया है। कोल साईडिंग में प्रतिदिन भारी मात्रा में मालगाड़ी से कोयला खाली किया जाता है,जिससे उडऩे वाली धूल के कारण सेकेंड एंट्री से आवजाही करने वालों को परेशानी होती है। खासबात तो यह है कि कोयले के स्टॉक में आए दिन आग लगने की घटना घटित हो रही है। इस दौरान कोयले की ढेर से निकलने वाली धुआं के कारण आसपास का क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है। लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…