टूटकर गिरे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आकर दो बच्चे…- भारत संपर्क

0

टूटकर गिरे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आकर दो बच्चे झुलसे

कोरबा। कटघोरा के ग्राम पंचायत धईवपुर गांव में सडक़ पर टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। जानकारी के अनुसार ग्राम धईवपुर के दो बच्चे घर से निकलकर सामने दौडऩे लगे। इसी दौरान सडक़ पर गिरे बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों बच्चों को तार से अलग किया, लेकिन तब तक दोनों बच्चों झुलस गए। दोनों बच्चों का निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिजली का तार काफी पुराना हो चुका है। एक महीने के भीतर चार बार तार टूटकर गिर चुका है। शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही कोई बड़ी घटना हो सकती थी इस पर विद्युत विभाग को ध्यान देना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क| सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क