वर्षों से पेयजल संकट का सामना कर रहे सलोरा के ग्रामीण, गर्मी…- भारत संपर्क

0

वर्षों से पेयजल संकट का सामना कर रहे सलोरा के ग्रामीण, गर्मी शुरू होते ही फिर बढ़ी परेशानी, दूर से ला रहे पानी

कोरबा। गर्मी की दस्तक के साथ ही कटघोरा क्षेत्र के गांवों में पेयजल की समस्या होने लगी है। ग्राम सलोरा में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। यहां के ग्रामीण कई साल से इस समस्या को झेल रहे हैं। यहां ग्रामीणों की प्यास बुझाने विभाग द्वारा दो मर्तबा प्रयास तो किया गया लेकिन वो भी अनियमितता की भेंट चढ़ गया। वर्तमान समय में गांव में पानी की ऐसी स्थिति है कि यहां लगे सभी हैंड पंप, बोरवेल सूख गए हैं और जल जीवन मिशन द्वारा लगाए गए नालों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दशकों से इस समस्या को ग्राम सलोरा के ग्रामीण झेल रहे हैं। ग्रामीण हरिराम केवट ने बताया कि उनके घर के बाहर लगी सरकारी बोरवेल सिर्फ देखने के लिए ही लगाया गया है। गर्मी के दस्तक देते ही बोरवेल सूख चुका है। बोरवेल के सूखने का कारण पीएचई के अधिकारियों को मानते हैं। उनका मानना है कि गर्मी शुरू होते ही गांव का वाटर लेवल नीचे चला जाता है। इस बात की जानकारी होने के बाद भी विभाग द्वारा महज 200 से 250 फीट तक ही खुदाई की गई थी। अब ग्राउंडवाटर लेवल के नीचे जाने के कारण बोरवेल से पानी नहीं आता है।
बाक्स
गर्मी में एक डबरी वो भी सूखी
साइकिल से पानी लेकर जा रहे बुजुर्ग ग्रामीण रामलाल ने बताया कि बचपन से ही गांव में पानी की समस्या को देखते आ रहे हैं। गांव में एक ही डाबरी है, जो पूरे गांव के एकमात्र निस्तारी का साधन है। इसके पानी को छान कर पीने के उपयोग में भी लाया जाता है। गर्मी बढ़ते ही यह डाबरी सूख जाता है, जिससे गांव को जल संकट का सामना करना पड़ता है। तब पानी के लिए दूसरे गांव का सफर तय करना पड़ता है।
बाक्स
जल जीवन मिशन नहीं बुझा पा रहा प्यास
गांव के युवा राजा राम ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत उनके गांव में पानी के लिए पाइप तो पहुंचाएगी, लेकिन उसे पाइप में आज तक पानी नहीं आया है। जब से उनके घर में नल का कनेक्शन किया गया है, तब से वह नल सूखा पड़ा है। निचले इलाकों में कुछ लोगों के घर जब नल से पानी टपकता है तो गड्ढा कर दिया गया है कि पानी आ जाए पर जल जीवन मिशन लोगों की प्यास नहीं बुझा पाया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क