हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर तहसीलदार के चेंबर में पहुंच गया…- भारत संपर्क

0
हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर तहसीलदार के चेंबर में पहुंच गया…- भारत संपर्क




हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर तहसीलदार के चेंबर में पहुंच गया युवक, हक में फैसला नहीं आने पर आत्मदाह की देने लगा धमकी – S Bharat News























राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है। कहते हैं कि यहां मामले सालों साल नहीं निपटते। इसके बाद परेशान लोग किस तरह बदहवासी में अजीबोगरीब कदम उठा लेते हैं इसकी बानगी शुक्रवार को देखी गई।
बिलासपुर तहसील कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक तहसीलदार अतुल वैष्णव के चेंबर में घुस आया और अपने हाथ में रखे पेट्रोल के बोतल को अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह की धमकी देने लगा। बताया जा रहा है कि तहसीलदार को ब्लैकमेल करने वाला यह युवक मसनगंज में रहने वाला शाही रिजवान था जो अपने किसी परिचित के हक में फैसला लेने के लिए तहसीलदार को इस तरह से ब्लैकमेल कर रहा था। कोर्ट रूम में इस तरह के हंगामें के बाद आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से युवक को पड़कर उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी और इसकी खबर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

माना कि शाही रिजवान ने जो कदम उठाया, वह सरासर गलत है, लेकिन राजस्व विभाग के इसी अदालत में न जाने कितने ऐसे लोग रोज पहुंचते हैं, जिनके मन में भी ऐसा ही कुछ कर गुजरने का ख्याल आता है, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाते।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क| मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी” का मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क