अवैध रेत का परिवहन करते 6 ट्रैक्टर रतनपुर पुलिस ने पकड़ा- भारत संपर्क

0
अवैध रेत का परिवहन करते 6 ट्रैक्टर रतनपुर पुलिस ने पकड़ा- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर में खनिज विभाग के तमाम दावों के बावजूद रेत का अवैध खनन थमता नहीं दिख रहा। छुटपुट कार्यवाही से खास असर नहीं हो रहा । इधर रतनपुर में पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है और रेत से भर 6 ट्रैक्टर जप्त किए हैं । प्रहार अभियान के तहत पुलिस ने ग्राम लखराम भरारी में ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोककर कागजात मांगे। वैध दस्तावेज और रॉयल्टी पेश न कर पाने की स्थिति में 6 ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं , जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जानकार बता रहे हैं कि सत्ता बदलने के बाद भी रेत माफियाओं में कोई बदलाव नहीं आया है और वे अब भी दोनों हाथों से रेत लूट रहे हैं , जिस कारण से रेत की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क