Mukhtar Ansari Funeral live: आज सुपुर्द ए खाक होगा मुख्तार, देर रात गाजीपुर… – भारत संपर्क
30 Mar 2024 06:05 AM (IST)
जानें कौन है गिरधारी, जिसने खोदी मुख्तार की कब्र?
गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार को दफनाया जाएगा. कब्र खोदने वालों में मुख्तार के बचपन का दोस्त है. पिता की कब्र के ठीक सामने मुख्तार अंसारी की कब्र खोदी गई है. मुख्तार अंसारी की इच्छा थी कि उसे अपने बुजुर्गों के पास ही दफनाया जाए. पढ़ें पूरी खबर
30 Mar 2024 05:38 AM (IST)
बांदा जेल में बिगड़ गई थी तबीयत
कल यानी गुरुवार की रात साढ़े 8 बजे बांदा जेल में मुख्तार की तबीयत बिगड़ गई थी. आनन-फानन में उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया. उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी. इलाज के दौरान मुख्तार को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.
30 Mar 2024 05:25 AM (IST)
अपराध की दुनिया में बीती मुख्तार की आधे से ज्यादा जिंदगी
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की आधे से ज्यादा जिंदगी अपराध की दुनिया में बीती. 6 फीट से ज्यादा ऊंचे कद वाले इस डॉन का खौफ इतना था कि जब वह चलता था तो लोग रास्ता छोड़ देते थे. पढ़ें ये खबर- 60 से अधिक केस, घर में घुसकर हत्या, ये हैं मुख्तार अंसारी की जिंदगी से जुड़ी 15 कहानियां
30 Mar 2024 05:22 AM (IST)
दोपहर 1 बजे सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार
जानकारी के मुताबिक मुख्तार को दोपहर 1 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
30 Mar 2024 05:10 AM (IST)
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि
मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि हुई है. बांदा सीएमओ ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट से मौत होने का पता चला है. उन्होंने कहा कि बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर
30 Mar 2024 05:05 AM (IST)
मुख्तार के जनाजे में कितने लोग होंगे शामिल?
जानकारी के मुताबिक, मुख्तार के जनाजे में उसके परिवार और रिश्तेदार सहित करीब 100 लोग शामिल होंगे. कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी पूरी कर ली गई.
30 Mar 2024 05:01 AM (IST)
घर से आधा किलोमीटर दूर कब्रिस्तान, जहां माफिया होगा दफ्न
बताया जा रहा है कि मुख्तार को जिस कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा, वह माफिया के घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसी कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी की मां और पिता की भी कब्र है.
30 Mar 2024 04:45 AM (IST)
मुख्तार अंसारी के घर के बाहर सुरक्षा टाइट
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में मुख्तार अंसारी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे घर को बैरेकेडिंग कर घेर दिया गया है. मुख्तार के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है.
30 Mar 2024 04:42 AM (IST)
गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफ्न होगा मुख्तार
माफिया मुख्तार को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास उसका शव उसके गाजीपुर आवास पर पहुंचा.