बिलासपुर नगर निगम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर नगर निगम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते…- भारत संपर्क




बिलासपुर नगर निगम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुराना बस स्टैंड में बरसों से जमे कुख्यात कबाड़ी छोटू पांडे के ठिकाने को किया जमींदोज – S Bharat News























बिलासपुर में अवैध कबाड़ के कारोबार पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो चुकी है । नए एसपी के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्र में मौजूद कबाड़ियों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस के साथ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी शामिल रहा। इस दौरान पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में बरसों से जमें कुख्यात कबाड़ी छोटू पांडे के दुकान पर भी पुलिस ने कार्यवाही की। सड़क पर अतिक्रमण कर कबाड़ फैलाने वाले छोटू पांडे के भवन को नगर निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया । कुछ दिन पहले ही छोटू पांडे की अवैध कबाड़ की गाड़ी को भी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था, जिसका आज तक सुपुर्दनामा नहीं हो सका है। पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी विभाग को भी भेजी है। जीएसटी विभाग उसके खिलाफ अलग से कार्यवाही कर रही है।

इधर बिलासपुर पुलिस के साथ नगर निगम ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह के अवैध ठिकाने को नहीं बख्शा जाएगा। बिलासपुर स्मार्ट सिटी योजना को लागू करने के लिए उसके आड़े आने वाले ऐसे बदनुमा दाग को मिटाने की मुहिम पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त रूप से छेड़ दी है। उम्मीद की जा सकती है कि बरसों से पुराना बस स्टैंड में काबिज छोटू पांडे के ठिकाने को ध्वस्त किए जाने के बाद यहां उसके द्वारा किये जाने वाले अवैध कारोबार पर विराम लग सकेगा।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा