बिलासपुर नगर निगम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते…- भारत संपर्क

बिलासपुर में अवैध कबाड़ के कारोबार पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो चुकी है । नए एसपी के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्र में मौजूद कबाड़ियों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस के साथ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी शामिल रहा। इस दौरान पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में बरसों से जमें कुख्यात कबाड़ी छोटू पांडे के दुकान पर भी पुलिस ने कार्यवाही की। सड़क पर अतिक्रमण कर कबाड़ फैलाने वाले छोटू पांडे के भवन को नगर निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया । कुछ दिन पहले ही छोटू पांडे की अवैध कबाड़ की गाड़ी को भी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था, जिसका आज तक सुपुर्दनामा नहीं हो सका है। पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी विभाग को भी भेजी है। जीएसटी विभाग उसके खिलाफ अलग से कार्यवाही कर रही है।


इधर बिलासपुर पुलिस के साथ नगर निगम ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह के अवैध ठिकाने को नहीं बख्शा जाएगा। बिलासपुर स्मार्ट सिटी योजना को लागू करने के लिए उसके आड़े आने वाले ऐसे बदनुमा दाग को मिटाने की मुहिम पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त रूप से छेड़ दी है। उम्मीद की जा सकती है कि बरसों से पुराना बस स्टैंड में काबिज छोटू पांडे के ठिकाने को ध्वस्त किए जाने के बाद यहां उसके द्वारा किये जाने वाले अवैध कारोबार पर विराम लग सकेगा।

error: Content is protected !!