मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों को गर्मी से मिलेगी राहत,…- भारत संपर्क

0

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों को गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदान किए सीलिंग फैन

कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षक और समाजसेवी रामसिंह अग्रवाल व उपाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने पांच नग सीलिंग फैन भेंट किया। इनका उपयोग अस्पताल में मरीजों की भर्ती के लिए बढ़ाये जा रहे वार्ड में किया जाएगा। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, एमएस डॉ. गोपाल कंवर और डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. रविकांत जाटवर ने संयुक्त रूप से यह भेंट स्वीकार किया। डॉ. रविकांत जाटवर ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने के कारण जरूरतमंद मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन लगभग 800 लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की संख्या में भी भारी वृद्धि हो रही है, जिसे देखते हुए वार्डों में इजाफा किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा सके। इस दृष्टि से अस्पताल में बढ़ाई जा रही सुविधाओं में शासन के स्तर पर दी जा रही सहायता के अतिरिक्त, अगर नगर के समाजसेवी आगे बढक़र आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते हैं, तो अस्पताल का विस्तार करने में सुविधा होगी। उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों को अस्पताल का अवलोकन करने, सुविधाओं में विस्तार के लिए आवश्यक सुझाव देने और अस्पताल को श्रेष्ठ चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित करने में आगे आकर योगदान देने की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क